जयपुर कला अंकुर कुटुंब का गोल्डन माइक सीजन-2 हुआ सम्पन्न
संगीत के इस कार्यक्रम में जवाहर कला केंद्र के रंगायन में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ
संस्था अध्यक्ष शंकर गर्ग ने मुँह से घुँघरू की लगभग 20 तरह की विभिन्न आवाज़ निकालकर किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध
जीवन से भरी तेरी आँखों से लेकर लम्बी जुदाई जैसे पुराने प्रसिद्ध गीतों का संगम रही यह शाम
मंच का संचालन संस्था के संरक्षक संजय माथुर ने किया
हिलव्यू समाचार ने जयपुर कला अंकुर कुटुंब के पदाधिकारियों को संगीत सारथी सम्मान से नवाज़ा
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
जवाहर कला केंद्र के रंगायन में जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब द्वारा आयोजित गोल्डन माइक सीजन 2 में लगभग 22 कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुतियाँ लाइव बैंड के साथ दी।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित करके की गयी। इस अवसर पर नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से बलविंदर वालिया पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन आनंद पोद्दार, हिलव्यू समाचार की सम्पादक शालिनी श्रीवास्तव, एचएस न्यूज चैनल एडिटर कुलदीप गुप्ता, साकार महिला विकास समिति संस्थापक निशा पारीक, आरडी फाइनेंस डायरेक्टर राजकंवर राठौड़ सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
गायक हरीश गहलोत और अमिता ने “इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा” प्रस्तुति देकर शुभारंभ किया प्रवीण पारीक ने “जीवन से भरी तेरी आँखें,
मुकेश -प्रियंका ने “तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ”, संजय माथुर और पिंकी ने “इंतहा हो गई इंतज़ार की”गोविन्द श्रीवास्तव ने “एक रास्ता है ज़िन्दगी” जैसी कई अन्य पुराने गानों की मधुर प्रस्तुतियाँ पेश की।
इसी क्रम में सुमन माथुर, नीरज पुरोहित, मुकेश पारीक, मधु भाट, शब्बीर , पिंकी देबाना, दीपेन्द्र माथुर जैसे सिंगर्स ने भी मन भावन प्रस्तुतियाँ दी। संस्था अध्यक्ष शंकर गर्ग ने अपने मुँह से लगभग 20 तरह की अलग अलग घुँघरुओं की आवाज़ निकाल कर और संस्था संरक्षक संजय माथुर ने बाँसुरी वादन कर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। अध्यक्ष शंकर गर्ग ने बताया कि जयपुर शहर के संगीत प्रेमियों के लिए इस तरह के आयोजन कर अच्छा संगीत प्रदान करना ही हमारी संस्था का एक मात्र उद्देश्य है।
कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक मंच संचालन संजय माथुर ने किया। इन अवसर पर शंकर गर्ग और अन्य सदस्यों ने आगंतुक सभी मेहमानों को दुप्पटा ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर स्वागत किया।
इसी श्रृंखला में हिलव्यू समाचार की संपादक शालिनी श्रीवास्तव व एचएस न्यूज़ चैनल के एडिटर कुलदीप गुप्ता ने जयपुर कला अंकुर कुटुंब के पदाधिकारी संरक्षक संजय माथुर,अध्यक्ष शंकर गर्ग,सचिव हरीश गहलोत,कोषाध्यक्ष मुकेश पारीक व संस्था सदस्यों प्रणव पारीक व नीरज पुरोहित “संगीत सारथी सम्मान” किया। जिसमें
इन सभी पदाधिकारियों का माल्यापर्ण,दुपट्टा ओढ़ाकर उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा एवं प्रदर्शन से समाज में विशेष योगदान पर प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। अध्यक्ष शंकर गर्ग को इन सभी के अतिरिक्त 72 वर्ष की उम्र में भी उनकी घुँघरू प्रतिभा प्रदर्शन पर शॉल ओढ़ाकर भी सम्मान किया गया।