नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपनाज़ ड्रीम्स जयपुर द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया
नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान एवं सपनाज़ ड्रीम्स जयपुर ने शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मालाबार गोल्ड और डायमंड शो रूम के सभागार में मनाया गया ।सभी सेवारत शिक्षक ,सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक ,प्राचार्या , प्रोफेसर ने मिलकर शिक्षक दिवस पर काव्य पाठ,मनोएक्टिंग,गायन ,नृत्य से समा बांध दिया ।
सभी बहनों का उत्साह चरम पर था ।शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं जल कर बच्चों को शिक्षित करता है । बच्चों के साथ उसका जीवन बहुत आनन्द से गुजरता है । सेवानिवृत्त के बाद भी वह लेखन व समाज सेवा में लगा रहता है ।नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर की अध्यक्ष वीना चौहान ने बताया कि हमारा संस्थान निरन्तर बहनों को लेखन में आगे बढा़ रहा है, बच्चियों को फीस में आर्थिक सहयोग , असहाय,जरूरत मंद को राशन,आदि में सहयोग इस संस्थान की सभी बहनें प्रसन्नता से करती हैं ।
अध्यक्ष नीलम सपना शर्मा, उपाध्यक्ष शकुन्तला शर्मा, सचिव मंजू कपूर ,निर्मला गहलोत,कमलेश शर्मा , निरन्तर प्रयास रत हैं । प्राचार्या,आशा शर्मा अंशू,शीलवंत कौर ,डा रानी तंवर ,डा रत्ना शर्मा,प्रो रस्तोगी , रीता सोलंकी , रूची शर्मा,डा कंचन सक्सेना,डा अंजू सक्सेना ,डा विनय प्रभा जैन ,नन्दिनी पंजवानी,पार्वती भागवानी , डा कौशल,डा पुष्पलता, डा बारेठ,डा विमलेन्द्र राठी ने अपनी गरिमा मय उपस्थित से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये । संस्था सचिव श्री मती मंजू कपूर ने सब व्यवस्था संभाली और मालाबार गोल्ड एण्ड डायमंड के सभी अधिकारियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।