BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

जवाहरनगर के सीनियर सिटीजन दंपत्ति हो रहे हैरान परेशान

545

जवाहरनगर के सीनियर सिटीजन दंपत्ति हो रहे हैरान परेशान

45 साल पहले बनी जवाहरनगर हाउसिंग बोर्ड की स्कीम मचा रही बबाल

नगर निगम हैरीटेज आदर्शनगर जोन स्कीम में लोगों के झगड़ों से झाड़ रहा पल्ला

आवासनमण्डल का जवाब है कि स्कीम को अब हैंड ओवर कर दिया है हैरीटेज नगर निगम को

शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
आवासनमण्डल ने 45 वर्ष पूर्व जवाहरनगर में कॉलोनियाँ काटीं और पूरे नियम क़ानून क़ायदों के साथ आम जनता को कॉलोनियों आवंटित की गईं। तय समय बाद यह कॉलोनियाँ विकसित होते ही नगर निगम को सौंप दी गईं।
जवाहरनगर की इस स्कीम में मध्यमवर्गीय कई सैकड़ों परिवार रहते हैं लेकिन आलम यह है कि अब स्कीम में फेर बदल करके कई परिवारों ने अपनी सुविधानुसार अलग से अवैध निर्माण कर अपने आसपास के एरिये या छत या खुले हुए भाग को ढक लिया है लेकिन इसी के साथ-साथ आपसी विवादों ने जन्म ले लिया है।
प्रथम तल का निवासी मकान के खुले एरिये में छत डाल लेता है छत डलते ही छत का तल जब द्वितीय तल वाला काम में लेता है तो प्रथम तल वाला छत के ख़र्चे की बात करता है क्योंकि जो उसकी छत है वह द्वितीय तल वाले का समतल बढ़ा हुआ भाग है।
ऐसे में नगर निगम ने इन अवैध निर्माणों और अवैध छतों को कभी रोका नहीं आवासनमण्डल कि स्कीमों से हुई छेड़छाड़ पर कोई नोटिस,कार्यवाही या मुक़दमा दर्ज नहीं करवाया ऐसे में जवाहरनगर में 80% हाऊसिंग बोर्ड की स्कीम समय के साथ बदल गयी है लेकिन इन स्कीमों से छेड़छाड़ के बाद आपसी विवाद बढ़ गया है।
आख़िर नगर निगम इन विवादों को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा यह सोचने का विषय है-

जवाहरनगर 4/355 चंद्रप्रकाश गिदवानी दंपत्ती और 4/357 रीटा वाधवानी परिवार इसी दुविधा से जूझ रहे हैं।
नीचे के तल 4/354 में रहने वाली सन्ध्या जैन लगातार छत के ऊपर के भाग पर कब्ज़ा करने को आमादा है चूंकि गिदवानी दंपत्ती अकेले हैं कोई संतान नहीं है ऐसे में सन्ध्या जैन उन पर दबाव बनाकर छत पर कब्ज़ा करना चाहती हैं। इसी तरह रीटा वाधवानी के अधिकार क्षेत्र में सन्ध्या जैन ने लोहे की जाली बिछाकर खुले एरिये पर कब्ज़ा कर लिया है ।निगम से लेकर कोर्ट कचहरी तक मामला जा चुका है लेकिन यदि निगम भ्रष्टाचार और राजनैतिक दबाव से उठकर काम करे तो यह बहुत अधिक उलझा हुआ मामला नहीं है क्योंकि सन्ध्या जैन द्वारा डाली गई छत और लोहे का जाल निगम हटवा सकता है और अवैध सामग्री जब्त कर सकता है। इस लड़ाई झगड़े में 4/352 में रहने वाली वीना श्रीवास्तव और 4/351 में रहने वाले देवेंद्र मेहंदीरत्ता और पत्नी पूनम मेहंदीरत्ता लगातार सन्ध्या जैन के अवैध निर्माण कार्य में सहयोग करते बताये जेआ रहे हैं उनसे भी बात करने की कोशिश की हिलव्यू समाचार टीम ने लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार विधायक रफ़ीक़ ख़ान के अनर्गल हस्तक्षेप और दबाव से जवाहरनगर पुलिस का रवैय्या सन्ध्या जैन के लिए एक तरफ़ा होने से भी अवैध निर्माण और अवैध कब्जे को बल मिल रहा है ऐसे में सीनियर सिटीजन गिदवानी परिवार और 357/4 में रहने वाला रीटा वाधवानी परिवार हैरान और परेशान है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »