बरक़त नगर चौराहा अंधेरे में और नगर निगम नींद में?
S-89 के अवैध निर्माणकर्ता व लक्ष्मी स्वीट कैटर्स के मालिक ने की मनमानी और अवैध बालकनी निकालने के लिए हटाई बरक़त नगर चौराहे के कॉर्नर पर लगी डीपी और निगम लाइट
आज भी सरकारी अवकाशों में 15 अगस्त तक अवैध छत डालने की तैयारी में है
निगम से मिलीभगत करके बरक़तनगर चौराहे को अंधेरे में डुबोया हलवाई ने
मालवीयनगर जोन के JEN गौरव को रिश्वत देकर मनमानी कर रहा लक्ष्मी स्वीट कैट र्स बरकतनगर चौराहा
उपायुक्त अर्शदीप बरार की आँखों में धूल झौंक रहा S-89 बरकतनगर चौराहा बनाम लक्ष्मी स्वीट कैटर्स
S-89 आवासीय प्लॉट में कमर्शियल निर्माण,बिना निगम अनुमति,ज़ीरो सेटबैक पर अवैध निर्माण और तो और चौराहे का कोना कब्ज़े में लिया है अवैध निर्माण करके अवैध निर्माणकर्ता ने। बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहा S-89 का मालिक यानी लक्ष्मी स्वीट कैटर्स
मालवीयनगर जोन ग्रेटर ने हिलव्यू समाचार की ख़बर के बाद दो बार दिया है नोटिस मगर फिर भी है अवैध निर्माण जारी
वार्ड 137 पार्षद दिनेश गौड़ का सहयोग लेकर शुरू किया था अवैध निर्माण S-89 मालिक ने और रोड़ लाइट को उड़ा दिया JEN गौरव के सहयोग से
रोड़ लाइट उड़ाकर निकाली सड़क पर बालकनी और सड़क को किया सकड़ा
मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 137 के पार्षद को आम जनता से कोई लेना देना नहीं क्योंकि बरकतनगर चौराहा 10 दिन से अंधेरे में है और अब तक निगम से रोड़ लाइट नहीं लगवा पाए
*निगम के JEN गौरव के आँख,नाक,कान हलवाई नेaAआ
गिरवी रख लिए हैं कि JEN गौरव दो नोटिस के बाद कोई कार्यवाही नहीं करवा पाएं हैं इस अवैध निर्माण पर
आयुक्त रुक्मणी रियाड़ और क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सर्राफ के संज्ञान में अब यह मामला जाएगा अगर इनकी ओर से भी कार्यवाही निष्क्रिय रही तो मामला सीएम और सीएस स्तर तक लेकर जाएगा हिलव्यू समाचार
आम जनता के अधिकारों और उनकी रक्षार्थ होगा यह ज़रूरी क़दम क्योंकि इस तरह की दादागिरी और मनमानी आम जनता के जीवन के लिए घातक हो रही है अभी अभी यहाँ गत सप्ताह अँधेरे की वजह से बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ है
मोदी जी की रीति, नीति और सिद्धांतों में यही बार बार आता है कि भ्रष्टाचार ज़ीरो टॉलरेन्स नीति प्राथमिक ज़िम्मेदारी है भाजपा सरकार की और यही बात भजन सरकार दोहरा रही है तो ऐसे में देखना होगा कि इस तरह के मामलों में भजन सरकार क्या सख़्त क़दम उठाएगी।