भारत विकास परिषद, मानसरोवर, जयपुर द्वारा
महात्मा गांधी इंग्लिश स्कुल कावेरी पथ में किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
आज दिनांक 3 अगस्त, 2024 को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , कावेरी पथ, मानसरोवर में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम प्रातः 7.45 बजे से आरंभ किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया और अतिथियों का परिचय भारत विकास परिषद् मानसरोवर के “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन और भारत को जानो प्रकल्प” के प्रमुख सीताराम शर्मा ने करवाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्नू चौधरी, भारत विकास परिषद, मानसरोवर इकाई के अध्यक्ष हरिशंकर गोयल , क्षेत्रीय पार्षद एवं भारत विकास परिषद के सदस्य रामावतार गुप्ता आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
तत्पश्चात राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” समवेत स्वर में गाया गया ।
इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। परिषद की मानसरोवर इकाई के अध्यक्ष हरिशंकर गोयल ने भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय देते हुए इसके क्रिया कलापों की जानकारी दी ।
इसके बाद परिषद के “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प” के प्रमुख सीताराम शर्मा ने “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में सबको विस्तार से बताया और एक अनुभव साझा करते हुए उपदेशों को आचरण में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सीताराम शर्मा ने यह भी घोषणा की कि जो कोई भी छात्र राजस्थान बोर्ड में प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेगा उसे 51000 रूपए और जयपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे 11000 रुपए अपने खाते से ईनाम के रूप में देंगे।
गुरु वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्या श्रीमती अनु चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एंव अन्य 30 गुरुजन का सम्मान किया गया
इसके पश्चात भारत विकास परिषद् के वित्त सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता ने “भारत को जानो और सामूहिक गान प्रतियोगिता” के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सब छात्रों से इसमें भाग लेने का आह्वान किया साथ ही 18 छात्रों का अभिनंदन किया गया।
पार्षद रामावतार गुप्ता ने भारत विकास परिषद की विभिन्न गतिविधियों और विद्यालय के श्रेष्ठ कार्यों की प्रशंसा करते हुए घोषणा की कि वे “भारत को जानो” पुस्तक की 10 प्रति विद्यालय के पुस्तकालय को भेंट कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस विद्यालय का कोई छात्र भारत को जानो एवं सामूहिक गान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होगा उसे वे निजी तौर पर 100000/- रुपए का पुरस्कार प्रदान करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
सभी उपस्थित 480 छात्र छात्राओं , अध्यापकों और परिषद के सदस्यों को प्रमोद कुमार गुप्ता जी ने शपथ दिलवाई। परिषद के सह सचिव राधारमण गुप्ता ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के गायन से हुआ।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रामावतार गुप्ता वार्ड 70भारत विकास परिषद के पदाधिकारी
हरिशंकर गोयल , अध्यक्ष
प्रमोद कुमार गुप्ता, वित्त सचिव
सीताराम शर्मा , प्रकल्प प्रमुख
ईश्वर दयाल गोयल विकास गुप्ता
राधारमण गुप्ता उपस्थित रहे।