प्लॉट न.4 ट 3 एवं 4 ट 4 का जवाहरनगर में अवैध निर्माण ज़ोरो पर
आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरीटेज के क्षेत्र जवाहरनगर में लगातार अवैध निर्माण जारी हैं
बिना निगम स्वीकृति,ज़ीरो सेटबैक पर अवैध बहुमंज़िला इमारतें लगातार आदर्शनगर जोन के भ्रष्टाचार व मिलीभगत को प्रमाणित कर रही है।
प्लॉट न. 4 ट 3 व 4 ट 4 इसका सशक्त उदाहरण हैं जो बिना निगम स्वीकृति के बहुमंज़िला बनकर खड़ी हैं और ज़ीरो सेटबैक के साथ-साथ बिना पार्किंग व्यवस्था के बनकर खड़ी हो रही हैं
उपायुक्त युगान्तर शर्मा आदर्शनगर जोन को लगातार शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं ज़्यादा शिकायतें होने पर खानापूर्ति करते हुए दिखावटी नोटिस जारी कर दिया जाता है लेकिन कार्यवाही शून्य रहती है।
JEN मनीष और गजधर सुशील कौनसे फील्ड में मौक़ा मुआयना करते हैं कि उन्हें हर गली नुक्कड़ मोड़ सड़क और चौराहे पर बनती सैकड़ों अवैध बहुमंज़िला इमारतें नज़र नहीं आतीं?
नगर निगम से मिलीभगत और साँठगाँठ बिना कुछ सम्भव नहीं है ऐसे में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की भ्रष्टता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है
भजन सरकार की ज़ीरो टॉलरेन्स नीति के ये हैं नज़ारे की शहर की सुख शांति इन कंक्रीट के जंगलों ने छीन ली है यातयात अवरुद्ध है,आवासीय कॉलोनियाँ जाम हैं। पार्किंग नहीं हैं। सड़के सकड़ी हो गईं हैं। क्षेत्रिय घनत्व बढ़ रहा है और सुविधाएँ घट रही हैं।
भजन सरकार को निगम के भ्रष्टाचार और बिल्डिंग बायलॉज की अवहेलना के विरुद्ध सख़्त क़दम उठाने की आवश्यकता है।