बेटियां किसी भी परिणाम को अपने पक्ष में करने की भरपूर योग्यता रखती हैं: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
संगठित और शिक्षित समाज ही देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं: मंत्री मदन दिलावर
श्री धाकड़ समाज पंचायत के बालिका छात्रावास का भूमि पूजन समारोह
कोटा, 28 जुलाई।
श्री धाकड़ समाज पंचायत के बालिका छात्रावास का भूमि पूजन समारोह खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे। अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम नागर, समाजसेवी फूलचंद नागर मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में बेटियां सदैव अव्वल नजर आती हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि यदि अवसर और सुविधाएं प्रदान किए जाएं तो बेटियां किसी भी परिणाम को अपने पक्ष में करने की भरपूर योग्यता रखती हैं। समाजों का भी दायित्व है कि बेटियों को भी बेटों के समान सुविधा, संसाधन और अवसर मिलें। हमारी केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हमने बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सबसे अधिक फोकस किया है। शहर से लेकर गांव और अमीर से लेकर गरीब तक के सभी बच्चों को समान रूप से शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए कई स्तर पर योजनाएं तैयार की गईं हैं। बच्चों के लिए स्कूल तक पहुंच को आसान बनाने पर जोर दिया गया है। गरीब के बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए इसके लिए अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। धाकड़ समाज के द्वारा बालिका शिक्षा के लिए उन्नत छात्रावास का निर्माण अच्छा कदम है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि समाजों को संगठित होकर अपने और देश के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। जब विभिन्न समाज संगठित होंगे तो देश अपने आप संगठित हो जाएगा। संगठित और शिक्षित समाज ही देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं। सभी समाज एक जाजम पर बैठकर चिंतन करें, अपनी कमियों को दूर करें। असंगठित लोग कभी अपना कल्याण नहीं कर सकते। जबकि संगठित लोग पहाड़ को भी तोड़कर रास्ता बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज धरती माता तनाव में है। जब तापमान 55 डिग्री तक पहुंच रहा है। इस तापमान को कम करने के लिए आज कुछ नहीं किया तो मानवता सुरक्षित नहीं रहेगी। पेड़ लगाकर मानवता को सुरक्षित किया जा सकता है। इस दौरान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नागर प्रणेता ने कहा कि समाज की बालिकाओं को शिक्षा के लिए आवास उपलब्ध होगा तो बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान धरणीधर बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति लिमिटेड की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया। संचालन रमेश नागर ने किया।