कोटा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हुआ इस वर्ष की दूसरी लोक अदालत का आयोजन
लोक अदालत में कुल 74207 मामले निस्तारित किए गए
कोटा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,कोटा सत्यनारायण व्यास के निर्देशन व मार्गदर्शन में आज इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय पर संबंधित न्यायालयों एवं एडीआर सेन्टर कोटा में किया गया, तथा तालुका स्तर पर रामगंजमण्डी, इटावा, दीगोद एवं सांगोद, कनवास में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य लगभग 44247 लंबित मामले एवं प्रीलिटिगेशन के लगभग 61404 मामले सुनवाई हेतु रखे गए। जिसमें राजस्व विवाद, उपभोक्ता विवाद, अन्य अधिकरणो आयोग/मंचो/आथोरिटी/आयुक्त, प्राधिकारियों के क्षेत्राधिकार से सबंधित प्रकरण, शमनीय दाण्डिक अपराध, चौक अनादरण के मामलें, बैंक वसूली मामले, मोटर दुर्घटना मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले बिजली, पानी व बीएसएनएल के बिल के राजीनामा योग्य मामले, फसल बीमा, बेरोजगारी भत्तो से संबंधित मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा एवं विनिर्दिष्ट पालना आदि दावो से सम्बंधित सिविल दावे आदि निस्तारण हेतु रखे गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, विभिन्न न्यायालयों एवं राजस्व विवाद, उपभोक्ता विवाद,एवं अन्य अधिकरणो आयोग/मंचो/आथोरिटी/आयुक्त, प्राधिकारियों के क्षेत्राधिकार से सबंधित लम्बित प्रकरणों हेतु कोटा मुख्यालय पर 11 बैंचों का गठन किया गया तथा इसी प्रकार उक्त मामलो हेतु तालुका स्तर पर 6 बैंचो का गठन किया गया जिनमें 2 बेंच रामगंजमण्डी, 1 बेंच दीगोद में तथा 1 इटावा, 1 बेंच सांगोद में एवं 1 बेंच कनवास में गठित की गयी। कोटा मुख्यालय पर विभिन्न बैंकों तथा वित्तीय बैंकिंग संस्थाओं के ऋण वसूली से संबंधित तथा बिजली विभाग, बीएसएनएल आदि के बकाया बिलों के वसूली मामलों आदि प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों को आपसी समझाईश से निस्तारण हेतु रखे गये। उक्त मामलों में पूर्व से ही इस कार्यालय से पक्षकारों को उपस्थिति हेतु नोटिस जारी किए गए थे तथा एडीआर सेन्टर में पैनल अधिवक्तागण द्वारा नियमित रूप से पक्षकारान् की प्रि-काउन्सलिंग की गयी और आपसी समझाइश एवं सहमति से प्रकरण निस्तारण के प्रयास किए गए जिस पर अनेको पक्षकारों द्वारा लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरणों का निस्तारण कराने हेतु एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर कोटा पर उपस्थित होकर अपने प्रकरणों को निस्तारित करवाने का प्रयास किया गया तथा विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों हेतु पक्षकारों की आपसी समझाईश लोक अदालत हेतु गठित विभिन्न बैंचों के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा की गई। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कोटा जिले में लंबित प्रकरणों के कुल 25615 प्रकरण एवं राजस्व प्रकरणो सहित प्री-लिटीगेशन के 48592 मामले निस्तारित किए गए। इस प्रकार कुल 74207 मामले निस्तारित किए गए।उक्त समस्त प्रकरणों में उभयपक्षकारान् द्वारा आपसी समझाईश से विभिन्न प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निस्तारण कर कई विवादों को समाप्त कराया गया। उक्त लोक अदालत हेतु लोक अदालत की सभी बैंचो के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा पूर्ण सक्रियता एवं उत्साह से अपना योगदान देकर अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग दिया।