सिंधी कॉलोनी C-16 सीज क्यों नहीं कर रहे उपायुक्त युगान्तर शर्मा
आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरिटेज खुल्लम खुल्ला बन रहा भ्रष्टाचार का गढ़
पार्षद घनश्याम चंदलानी जेवी के करके बना रहा ढेरों बहुमंज़िला अवैध इमारतें जिसमें से एक हैं C-16 सिंधी कॉलोनी
आधी सड़क पर निर्माण सामग्री फैली है ईंटों का जमावड़ा सड़क को सकड़ा कर रहा है सरिये और रेत सड़क पर फैले पड़े हैं और निगम सफाई अभियान की झूठी बातें कर रहा है
प्लॉट C-16 सिंधी कॉलोनी ज़ीरो सेटबैक,अवैध बेसमैंट, अवैध पेंट हाउस और अवैध 06 मंज़िला इमारत बिना पार्किंग के लगातार बन रही हैं और आदर्श नगर जोन निगम हैरिटेज नकार रहा है कि यह अवैध इमारतें नहीं हैं। झूठ और मक्कारी के साथ नकटे हुए अधिकारी कमर्चारी दुस्सहासी हो चले हैं।
सड़क पर खड़ी अवैध बहुमंज़िला इमारतों को न्यायालय की रिपोर्ट तक में वैध घोषित कर रहे JEN मनीष और उपायुक्त युगान्तर शर्मा यानी न्यायालय का भी खौफ़ नहीं भ्रष्ट अधिकारियों को अब
मोटी रकम का लेनदेन और कई सुविधाओं का फ़ायदा दे रहे बिल्डर निगम अधिकारियों और यहाँ तक कि कर्मचारियों को
ACB के छापे निगम में पहले भी आदर्शनगर जोन में पड़े हैं और अब यही हालात रहे तो जल्दी ही फिर कोई भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी शिकंजे में होगा ACB में