BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे कार्यकर्ता

61

प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे कार्यकर्ता

गहलोत, पायलेट, डोटासरा ने दी गुंजल को बधाई

कोटा:- कोटा उत्तर पूर्व विधायक व कोटा बूंदी लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान व सेवा कार्य कर धूमधाम से मनाया। गुंजल सुबह सबसे पहले धर्मपुरा नाहरसिंगी माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे व माता रानी से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर नयापुरा कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कार्यकर्ताओं सहित शहर के आमजन ने रक्तदान किया। इसी के साथ वृक्षारोपण, मरीजों को फल वितरण, गौ सेवा सहित कई आयोजन हुए। जन्मदिवस के अवसर पर जहां गुंजल कार्यकर्ताओं व आमजन के बीच प्रसन्न दिखे वही कार्यकर्ता व आमजन भी गुंजल को अपने बीच पाकर उत्साहित था। इस दौरान पूर्व विधायक गुंजल ने कहा कि मेरे जन्मदिन को कार्यकर्त्ताओ ने आज रक्तदान करके मनाना व शहर में कई आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं की प्रशंसा में मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने शहर के ब्लड बैंकों में हो रही रक्त की कमी को महसूस किया व रक्तदान शिविर आयोजित कर शहर में रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंकों सहित रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों को भी कुछ हद तक राहत देकर सेवा का कार्य किया है ।गुंजल ने कहा कि वैसे तो हम 365 दिन राजनैतिक कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं पर जब सामाजिक कार्यकर्ता का दायित्व निभाने की आवश्यकता होती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सामाजिक दायित्व निभाने के लिए भी तैयार रहता है। यह अत्यन्त हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा जब जब मेरे जन्मदिवस पर रक्तदान की अपील की गई । आपने बडी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया मैं ऐसे समर्पित कार्यकताओं के लिए जीवन पर्यन्त हमेशा तैयार मिलूंगा। गुंजल ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में कार्यकर्ताओं द्वारा के दिन में 465 यूनिट रक्त एकत्रित कर शहर के ब्लड़ बैंकों में हो रही रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है। इसके लिए सभी देवतूल्य कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र है। रक्तदान शिविर में कुल 465 यूनिट रक्त एकत्रित किया । रक्त संग्रहण हेतु शहर के कई ब्लड बैंकों ने सहयोग किया। इस अवसर पर कांग्रेस कोटा शहर प्रभारी व पूर्व विधायक इंद्रराज गुर्जर, शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, महिला प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, उपमहापौर पवन मीणा शहर व देहात महिला अध्यक्ष शालिनी गौतम व चंद्रबेल मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद व पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।

गहलोत, पायलेट, डोटासरा ने दी गुंजल को बधाई

प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट व पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुंजल को फोन कर जन्म दिन की बधाई व शुभकामनाए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिविर में पहुंचने से पहले किया वृक्षारोपण

गुंजल सुबह शिविर में पहुंचने से पहले देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट गणेश नगर द्वारा मंदिर परिसर में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे हरीश खटाना ने बताया की गुंजल के 57वे जन्मदिन पर समिति द्वारा 57 पौधे लगाएं । उसके बाद गुंजल उम्मेदसिंह पार्क नयापुरा में कांग्रेस नेता राकेश शर्मा राकू के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 21 पोधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विपिन बरथुनिया, घनश्याम कुमावत, सलीम भाई,अजयभान सिंह,पूर्व पार्षद धन्ना बुआजी, कान्हा जी मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

सुबह से शुरू हुआ बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चला

गुंजल के निवास पर सुबह से ही शुरू हुआ कांग्रेस पार्षदों, पूर्व पार्षदों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों सहित हजारों लोगों का बधाइयां देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »