BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

विधायक आवास परिसर में सुविधाओं का विस्तार

62

विधायक आवास परिसर में सुविधाओं का विस्तार

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बैंक एटीएम, सहकारी उपभोक्ता संघ, सरस डेयरी और चिकित्सालय का उ‌द्घाटन किया*

आवश्यकतानुसार सुविधाओं का निरंतर होगा विस्तार-श्री देवनानी*

जयपुर, 25 जून। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां विधायक आवास परिसर में बैंक एटीएम ई-कॉर्नर, सहकारी उपभोक्ता संघ, सरस डेयरी और चिकित्सालय का उ‌द्घाटन संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, सहकारिता राज्यमंत्री श्री गोतम कुमार, गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेठम, विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग की मौजूदगी में किया।

विधायक आवास परिसर में सुविधाओं का निरंतर विस्तार विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि विधायक आवास परिसर में लगभग 125 विधायकगण और उनके परिजन निवास कर रहे है। परिसर में यहां के निवासियों की आवश्यकताओं के अनुरुप सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। एसबीआई बैंक एटीएम का ई-कॉर्नर, सहकारी उपभोक्ता संघ का विविध वस्तु भण्डार, सरस डेयरी का पार्लर और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं के लिये शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। भविष्य की आवश्यकतानुसार अन्य सुविधाओं का भी समयानुसार विस्तार किया जायेंगा।

चिकित्सा सुविधाओं का होगा विस्तार श्री देवनानी ने कहा कि चिकित्सालय में वर्तमान में ऐलोपेथी और होम्योपैथी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। भविष्य में जरूरत के अनुरूप आयुर्वेद चिकित्सकों की भी यहाँ सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। चिकित्सालय का समय भी आवश्यकतानुसार बढाया जायेगा। परिसर में एक समिति का गठन किया गया है, जो यहां निवास कर रहे लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किये गये है। यहां रहने वाले विधायकगण, उनके परिजन और उनके अतिथिगण की सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम किये गये है।

सबको साथ लेकर चलेंगे श्री देवनानी ने कहा कि विधानसभा के आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 16 वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के आरम्भ होने से पहले भी सर्वदलीय बैठक बुलाकर बात की जायेंगी। आगामी 2 जुलाई को प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चलें। सभी विधायकगण आमजन की समस्याओं को उठायें। उन्होंने कहा कि सदन में उठाई जाने वाली समस्याओं के निस्तारण के पूरे प्रयास किये जायेंगे। श्री देवनानी ने आशा व्यक्त की है कि प्रथम सत्र की भांति द्वितीय सत्र में भी सभी दलों का पूरा सहयोग मिलेगा।

इस मौके पर विधायकगण, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा, विशिष्ट सहायक श्री के. के. शर्मा सहित एसबीआई बैंक एटीएम ई-कॉर्नर के शुभारम्भ के मौके पर मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप भट्नागर, महाप्रबंधक श्री ऋतु गौड, उप महाप्रबंधक श्री संजीव उपाध्याय, क्षेत्रिय प्रबंधक श्री एमजी व्यास और मुख्य प्रबंधक श्री संजय शर्मा, सरस डेयरी की प्रबंध संचालक श्रीमती सुषमा अरोडा, उपभोक्ता संघ की प्रबंध संचालक श्रीमती शिल्पी पाण्डे, विधानसभा, बैंक, डेयरी, सहकारिता, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »