ब्याज माफिया वासुदेव पैसे लौटाने के बाद भी नहीं दे रहा है चेक व दस्तावेज, पुलिस से कार्रवाई की मांग
- महिला के साथ की अभद्रता, ज्यादा लिए गए पैसे भी लौटाए जाएं
कोटा.
मुलजिमों द्वारा एक करोड का फ्लेट हड़प करने की साजिश की जा रही है, साथ ही अवैध रूप से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं, साथ ही प्रताडित किया जा रहा है, धमकी दी जा रही है, इस मामले में पुलिस मदद करे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। आए दिन प्रताडित करने से प्रार्थी का परिवार सदमें में आ गया है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक कोटा शहर से मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले में दादाबाडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले के अनुसार अंशिका सक्सेना पत्नी गौरव सक्सेना निवासी शास्त्री नगर दादाबाडी कोटा ने वासुदेव शादीजा पुत्र दोलतराम एवं मनीष शादीजा पुत्र वासुदेव शादीजा निवासी वसंत विहार अंकलंक स्कूल के सामने कोटा के विरुद्ध परिवाद पेश किया है जिसमें उन्होंने बताया कि परिवादिया व मुलजिमान आपस में पूर्व से परिचित रहे है तथा परिवादिया को घरेलू कार्यों के लिए रुपयों की आवश्यकता होने पर 6 लाख रुपए की राशि की नकद मांग की। वासुदेव शादीजा ने इस राशि के बदले अचल सम्पति दस्तावेज एवं हस्ताक्षरशुदा खाली चेक मांगे, जिस पर अंशिका ने मकान के कागज की जेरोक्स और स्वयं का एक हस्ताक्षरशुदा खाली चेक एवं परिवादिया के पति के चार खाली हस्ताक्षरयुक्त चेक सिक्योरिस्टी के तौर पर मुलजिम वासुदेव को दे दिए। हमने हमारे पास पैसे आने पर 6 लाख रुपए की राशि जर्ये चेक से सितम्बर 2023 में अदा कर दी इसके बाद भी वासुदेव उनके कागज नहीं दे रहा है
मुलजिमान अपराधिक प्रवृति के लोग है, जिनके विरूद्ध पूर्व मे भी कई थानो में अपराधिक मामले दर्ज है।