बिल्डर सुनील पारवानी ने 82 साल की महिला के साथ किया फ्रॉड लूटी करोड़ों की सम्पत्ति
82 वर्षीय चंचल धामानी एवं पति ज्ञानेंद्र कुमार धामानी को सब्ज़बाग़ दिखाकर पावर ऑफ अटर्नी अपने नाम करवाकर धोखे से हड़पा उनका करोड़ों का प्लॉट F 26 रमेश मार्ग सी स्कीम,जयपुर
प्लॉट F-26,रमेश मार्ग सी स्कीम में मल्टी स्टोरी बनाने की एवज में एक फ्लैट, एक कार और पचास लाख देने का किया था वादा और पावर ऑफ अटर्नी अपने नाम करवाने के बाद दिया धोखा
महेश नगर थाना क्षेत्र में सोमानी हॉस्पिटल के पास तेजाजीनगर में प्लॉट 28 के फ्लैट न.103 में किराए से रखा बुजुर्ग महिला चंचल धामानी को और उन्हें रखा अंधेरे में फ्लैट मालिक बताकर
शिवसेना शिंदे के उपराज्य प्रमुख व श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान के संस्थापक ललित सक्सेना व वित्त योजना निदेशक अमित सक्सेना,मानवाधिकार से नीरज सक्सेना व हिलव्यू समाचार से संपादक शालिनी श्रीवास्तव ने बुजुर्ग महिला से सुनी आपबीती और स्थानीय थाना महेश नगर में पीड़ित बुजुर्ग महिला का परिवाद करवाया दर्ज़
थानाधिकारी कविता शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के दिए आदेश और सुनील पारवानी को थाने में तलब करने के दिये आदेश।
पीड़ित बुजुर्ग महिला कैंसर फाइटर होने के साथ-साथ धोखे से लकवाग्रस्त और अवसाद का शिकार भी हुई हैं
बिल्डिंग में रहने वाले कोचिंग छात्र-छात्रा व पड़ौसी ही उनकी देखभाल और देखरेख करते आ रहे हैं।
ललित सक्सेना व नीरज सक्सेना ने जब सुनील पारवानी से इस सम्बन्ध में बातचीत करनी चाही तो वह भड़क गया और गाली-गलौच व धमकी पर उतर आया
महेशनगर थानाधिकारी कविता शर्मा ने परिवाद पर कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं