राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में विभिन्न मांगों को लेकर आज कॉलेज परिसर में किया विरोध प्रदर्शन
कोटा
राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कालेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मीणा के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस जाप्ता कॉलेज परिसर में तैनात किया गया जिसमें डीवाईएसपी राजेश सोनी कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मीणा का कहना है कि सेमेस्टर स्टूडेंट की नियमित प्रैक्टिकल क्लासेस का टाइम टेबल जारी कर उनकी क्लास है शुरू की जाए और मिड टर्म टेस्ट के लिए इनफॉरमेशन जारी की जाए इसी के साथ यूजी प्राइवेट स्टूडेंट की प्रैक्टिकल फीस के रूप में जो राशि ली जा रही है उसे कम किया जाए कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर स्टूडेंट ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं वह फीस देने में असमर्थ है यूनिवर्सिटी द्वारा एक्जाम फीस अधिक ली जा रही है स्टूडेंट की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फीस कम की जाए यूजी प्रथम सेमेस्टर जो स्टूडेंट राजकीय महाविद्यालय कोटा में एडमिशन ले रहे हैं उन्हें कई प्रकार की समस्याएं आती है उनकी कॉलेज में हेल्प नहीं की जाती जिसको देखते हुए विद्यार्थियों के लिए एक खिड़की अलग से खोली जाए वही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएं महाविद्यालय में 26 जून यूजी सेकंड व थर्ड के प्रेक्टिकल शुरू होने जा रहे हैं गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट के लिए ठंडे पानी बंद पड़े पंखों को दुरुस्त करवाया जाए