झूठे शपथपत्र देकर खुलेगी 474-475 बीस दुकान आदर्शनगर की इमारत
रिश्वत में 03 करोड़ का होगा लेन-देन
आवसीय में कमर्शियल अवैध निर्माण
बिना निगम अनुमति अवैध निर्माण
ज़ीरो सेटबैक पर अवैध निर्माण
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
झूठा शपथ पत्र और भीतर से 3 करोड़ रुपये देकर प्लॉट नम्बर 474- 475 की सीज़र खुलवाने की तैयारी में जुटे बिल्डर।
सरकार की निगाह में धूल झोंकने की पूरी तैयारी में मुस्तैद हैं बिल्डर।
आदर्श नगर बाल भवन के पास ज़ीरो सेट बैक पर प्लॉट नम्बर 474 -475 पर बिना भू रूपांतरण के बनी कमर्शियल शो रूम्स के साथ बनी अवैध बिल्डिंग की सीज़र खुलवाने की भरसक कोशिश की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि झूठा शपथ पत्र और 3 करोड़ रूपये का लेनदेन करके सीज़र की कार्यवाही करने की जुगत में लगे है बिल्डर।
राजस्व की चोरी ऊपर से सीना ज़ोरी । झूठा शपथ पत्र देना अपने आप में अपराध की श्रेणी में आता है और डी एल बी में बिल्डर अवैध निर्माण तोड़ने का शपथ पत्र देकर आते है पर अवैध निर्माण तोड़ते नहीं है और न ही निगम को राजस्व की भरपाई करते है बस अंदर ही अंदर साठगाँठ करके सीज़र खुलवा कर आम जनता को धोखा देते है साथ ही सरकार को भी चूना लगाते है और इसमें मदद करते है निगम और डी एल बी के अधिकारी।