MNIT कॉलेज मालवीयनगर के बाहर सार्वजनिक पार्क में उगाई जा रहीं गाँजे की फसलें?
- कौन है इस गाँजे की फ़सल का पालनहार ठेकेदार?
MNIT कॉलेज के बाहर मालवीयनगर कैलगिरी रोड़ पर स्थित शहीद हेमू कालाणी पार्क में लगाई गयीं हैं गाँजे की फसलें
शिवसेना शिंदे के उपराज्य प्रमुख व चित्रगुप्त बाल हितकारी के संरक्षक ललित सक्सेना और श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी के वित्त एवं योजना निदेशक अमित सक्सेना के साथ हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव ने किया ख़ुलासा गाँजा फ़सल का
कुलदीप गुप्ता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
यह कोई साधारण बात नहीं है कि MNIT कॉलेज की दीवार से अड़ते हुए सार्वजनिक पार्क शहीद हेमू कालाणी पार्क में गाँजे के पौधे उग आये है और नगर निगम ग्रेटर मालवीयनगर जोन बिल्कुल बेसुध पडा हुआ है। यह शासन और प्रशासन के लिए बेहद गंभीर मामला है कि सार्वजनिक पार्क में गाँजे कें पौधे उग गए है और MNIT कॉलेज की दीवार के बाहर अवैध रूप से नॉन वेंडिंग जोन में गाँजे,चरस शराब का सप्लायर नशेड़ी युवक मंगल मनमानी कर रहा है थड़ी लगा रहा है। फ़िलहाल शिव सेना शिंदे,चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान व हिलव्यू समाचार के कड़े विरोध व प्रयास से नशा थड़ी हटा दी गयी है मगर मंगल के साथ कई बड़े नेता और अधिकारी फिर से थड़ी लगाने की फ़िराक में हैं। स्थानीय विधायक कालीचरण सर्राफ़ पूरा संरक्षण दे रहे हैं मंगल को।आख़िर क्यों? क्या चरस गाँज़े की कमाई में भी हिस्सा है इन नेताओं और अधिकारियों का?
नशा सप्लायर मंगल जो स्वयं गाँजे का सेवन करता है और MNIT के स्टूडेंट्स के अलावा अन्य लोगों को भी गाँजा सहित कई अन्य मादक प्रदार्थ उपलब्ध करवाता है उसने शहीद हेमू कालाणी पार्क में MNIT की दीवारों में होल किए हुए हैं जिससे वह कॉलेज के भीतर नशा गाँजा,चरस और शराब पहुंचाता है। MNIT कॉलेज के प्रशासन,मालवीयनगर थाना व नगर निगम ग्रेटर को इस बारे में स्व प्रसंगज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। हिलव्यू समाचार की टीम वचित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान के ललित सक्सेना व अमित सक्सेना ने मालवीयनगर थाना SHO,नगर निगम ग्रेटर के उद्यान उपायुक्त रविन्द्र सिंह से इस सम्बंध में मुलाक़ात की गई।
वन विभाग में भी इसकी सूचना दी गयी। दोनों अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते हुए तुरन्त अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जाँच के मौखिक आदेश दे दिए हैं।
ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड़ व मेयर सौम्या गुर्जर से मुलाक़ात नहीं हो सकी क्योंकि वे मुख्यालय में उपस्थित नहीं थी।
हिलव्यू समाचार मामले की तह तक अवश्य जाएगा और उच्चतर प्रशासन तक यह मामला अवश्य पहुंचाएगा