ख़बर का असर : क्या मालवीयनगर विधायक कालीचरण सर्राफ़ अब देंगे इस्तीफ़ा ?
सच की हुई जीत नशा थड़ी उखाड़ दी गयी*
अब जनता बताये कि अवैध नशा थड़ी को उखाड़ने की ग्रेटर निगम की कार्यवाही ग़लत है या कालीचरण सर्राफ़ का अवैध नशा थड़ी को रोज़गार की दलीलें देकर दिखाना दम्भ दिखाना ग़लत
आख़िर हिलव्यू समाचार एवं श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान व वीरांगना चमन कंवर की मेहनत रंग लाई
MNIT कॉलेज,कैलगिरी रोड़, मालवीयनगर के बाहर स्थित अवैध नशा थड़ी को नगर निगम ग्रेटर को उखाड़ना पड़ा
MNIT कॉलेज के सैकड़ों छात्र इसी थड़ी के चरस,गाँजा व शराब की सप्लाई से हो रहे थे नशे का शिकार
कई बड़े नेताओं और ग्रेटर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त था अवैध नशा थड़ी संचालक मंगल को
विधायक कालीचरण सर्राफ़ नशा थड़ी संचालक के इस रोज़गार को लेकर दे रहे थे दलीलें और बना रहे थे दबाव ग्रेटर निगम पर कार्यवाही न करने का
आख़िरकार MNIT कॉलेज,कैलगिरी रोड़ मालवीयनगर के बाहर लगी अवैध नशा थड़ी नगर निगम ग्रेटर को हटानी ही पड़ी
हिलव्यू समाचार ने ग्रेटर निगम से सबन्धित सभी अधिकारियों,क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सर्राफ़ व थाना मालवीयनगर को लगातार दी चेतावनी और किया ख़बर को लगातार प्रकाशित साथ ही MNIT के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन महेश जाट से की मुलाकात और हालात से करवाया रूबरू
आख़िर आज दोपहर नगर निगम ग्रेटर ने नॉन वेंडिंग जोन में स्थित नशा थड़ी को जेसीबी क्रेन से उखाड़ लिया
शैक्षणिक संस्थान से 100 मीटर की दूरी पर नहीं हो सकता है किसी भी तरह के नशे की दुकान या थड़ी का संचालन
आख़िर हिलव्यू समाचार की मेहनत रंग लाई
क्या था पूरा मामला
जयपुर के रिहायशी इलाके मालवीयनगर में कैलगिरी रोड़ पर MNIT कॉलेज स्थित है जहाँ देश के भविष्य को बनाने वाले लाखों छात्र-छात्रा पढ़ने आते हैं।
लेकिन लंबे समय से असामाजिक तत्वों और नशा सप्लार्यस का आवागमन MNIT कॉलेज में बढ़ गया था । पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को लगातार शिक़ायतें दर्ज हो रहीं थीं लेकिन कोई सुध नहीं था। इन्हें मासूम शिक्षार्थियों के भविष्य की और इधर मालवीयनगर थाना पुलिस पाबंद करके इतिश्री कर रही थी।
MNIT के कुछ भटके हुए छात्र और कुछ बिगड़े हुए फैकल्टी का इसमें पूरा-पूरा हाथ बताया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि स्थानीय विधायक कालीचरण सर्राफ़ के आशीर्वाद से नशाखोरी का धंधा फलफूल रहा है।
हिलव्यू समाचार की टीम ने इस सच को जानने के लिए चमन कंवर डेयरी संचालिका एवम उनके पुत्र से इस विषय में बातचीत की थी और उस चर्चा को पिछले अंक में प्रकाशित भी किया। द्वितीय अंक में हिलव्यू समाचार ने शासन-प्रशासन के ज़िम्मेदार लोगों से इस विषय में टिप्पणी ली और मामला संज्ञान में लाया।
हिलव्यू समाचार टीम ने मालवीयनगर विधानसभा विधायक काली चरण सर्राफ़,MNIT के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन महेश जाट,ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर,ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड़,सतर्कता उपायुक्त अजय शर्मा, मालवीयनगर जोन उपायुक्त अर्शदीप बरार से लेकर छोटे-मोटे नेता व अधिकारियों से सीधे केवल मुद्दे पर बात की और शासन-प्रशासन को जगाया।
हिलव्यू समाचार शासन-प्रशासन व समाज में किसी भी भ्रष्टता,गुंडागर्दी,नशाख़ोरी व जालसाजी को चुनौती देने व समाधान तक ले जाने हेतु कटिबद्ध है।
समाज व देश हित से जुड़े किसी भी मुद्दे के लिए हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव से मोबाइल न. 7976561127 व डिवाइन पावर न्यूज़ पेपर के संपादक कुलदीप गुप्ता से 9928856290 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।