महिला सशक्तिकरण एक अभियान या एक भद्दा मज़ाक
MNIT कॉलेज के बाहर अवैध नशा थड़ी वाले से सरस डेयरी संचालिका वीरांगना चमन कंवर पर समझौते का दबाव बना रहे नेता और अधिकारी?
MNIT कॉलेज,कैलगिरी रोड़,मालवीय नगर में वीरांगना चमन कंवर को सरस डेयरी संचालन में लगातार बाधा आ रही है क्योंकि पास ही अवैध नशा थड़ी में लगातार चरस,गाँजा,शराब बिक रहा है। अवैध थड़ी संचालक द्वारा नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बना हुआ है और सबसे बड़ी गंभीर बात कि डेयरी संचालिका चमन कंवर के विरोध करने और प्रशासन में शिक़ायत दर्ज करने पर मालवीय नगर जोन नगर निगम ग्रेटर के सभी अधिकारी,विधायक कालीचरण सर्राफ़,मालवीयनगर थाना चमन कंवर पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं आख़िर क्यों… क्या वजह है कि निगम अधिकारी और नेता इस अवैध थड़ी संचालक के रक्षक बनकर खड़े हो गए हैं जो MNIT के शिक्षार्थियों को चरस,गाँजा,शराब की सप्लाई तो करता ही है साथ ही डेयरी संचालिका को कभी डेयरी में आग लगाकर कभी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाकर माहौल ख़राब करता है। ऐसे में उसे संरक्षण देकर बढ़ावा क्यों दे रहे हैं नेता और पुलिस और ग्रेटर निगम के अधिकारी?
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
जयपुर के रिहायशी इलाके मालवीयनगर में कैलगिरी रोड़ पर MNIT कॉलेज स्थित है जहाँ देश के भविष्य को बनाने वाले लाखों छात्र-छात्रा पढ़ने आते हैं।
लेकिन लंबे समय से असामाजिक तत्वों और नशा सप्लार्यस का आवागमन MNIT कॉलेज में बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को लगातार शिक़ायतें दर्ज हो रहीं हैं लेकिन कोई सुध नहीं इन्हें मासूम शिक्षार्थियों के भविष्य की और इधर मालवीयनगर थाना पुलिस पाबंद करके इतिश्री कर रही है।
MNIT के कुछ भटके हुए छात्र और कुछ बिगड़े हुए फैकल्टी का इसमें पूरा-पूरा हाथ है बताया जाता है।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि स्थानीय विधायक कालीचरण सर्राफ़ के आशीर्वाद से नशाखोरी का धंधा फलफूल रहा है।
हिलव्यू समाचार की टीम ने इस सच को जानने के लिए चमन कंवर डेयरी संचालिका एवम उनके पुत्र से इस विषय में बातचीत की थी और उस चर्चा को पिछले अंक में प्रकाशित भी किया। इस बार हिलव्यू समाचार ने शासन-प्रशासन के ज़िम्मेदार लोगों से इस विषय में टिप्पणी लेने का प्रयास किया।
शासन-प्रशासन के ज़िम्मेदार नेता व अधिकारियों की जवाबदेही क्या-?
मालवीयनगर विधानसभा के विधायक कालीचरण सर्राफ़,नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत,आयुक्त रुक्मणी रियाड़,शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित सक्सेना,मालवीयनगर थानाधिकारी कमलनयन,नगर निगम ग्रेटर सतर्कता उपायुक्त अजय शर्मा,मालवीयनगर जोन की उपायुक्त अर्शदीप बरार द्वारा इस विषय पर दी गयी टिप्पणियाँ-
1.हम किसी के रोज़गार को छीनने के लिए नहीं हैं।वहाँ दो अलग-अलग थड़ी लगी हुई है एक पान की है और एक दूध की ये क्या बात हुई कि इस पान की थड़ी को हटाओ! मैं किसी का रोज़गार छीनने के लिए विधायक नहीं हूँ। मैं इस्तीफ़ा दे दूँगा अगर वहाँ नशा बिकता होगा!
कालीचरण सर्राफ़ विधायक मालवीयनगर विधानसभा,जयपुर
- नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर के पास गंभीर विषयों को सुनने की फ़ुर्सत नहीं है इसीलिए टिप्पणी का समय नहीं दे पायीं।
3.नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत से ग्रेटर निगम में न होने के कारण टिप्पणी नहीं ली जा सकी।
4.नगर निगम ग्रेटर की आयुक्त रुक्मणी रियाड़ के संज्ञान में सारा मामला है जैसा कि चमन कंवर ने बताया लेकिन महिला आयुक्त होने के बावजूद पीड़ित महिला से उन्हें कोई सरोकार नहीं इसीलिए अब तक अवैध थड़ी को हटाने के सख़्त ऑर्डर जारी नहीं कर सकीं।
5.मैं और मेरी शिव सेना वीरांगना महिला की लड़ाई में उनके साथ हैं। हम चाहते हैं कि विधि सम्मत न्याय हो और अवैध थड़ी से डेयरी संचालिका पीड़ित महिला को मुक्ति मिले।
ललित सक्सेना शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान
6 मैं कोर्ट में हूँ आपसे बाद में बात कर पाऊँगा!
एसएचओ कमलनयन थानाधिकारी मालवीयनगर, जयपुर
(इसके बाद थानाधिकारी से टिप्पणी नहीं ली जा सकी)
7.मेरे पास कोई भी पत्र नगर निगम मालवीयनगर जोन से
नहीं आया थड़ी के बारे में। अगर नगर निगम मालवीयनगर जोन इस थड़ी को अवैध,नॉन वेंडिंग जोन या अतिक्रमण बताती है तो हम कार्यवाही कर सकेंगे।
अजय शर्मा सतर्कता उपायुक्त,नगर निगम ग्रेटर जयपुर
8.यह प्रमाणित हो गया है कि थड़ी अवैध है। हमने सतर्कता उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर को लेटर भेज दिया है कार्यवाही हेतु।
अर्शदीप बरार उपायुक्त मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर,जयपुर