अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ का
महक -मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
200 से ज़्यादा कायस्थ महिलाओं ने लिया भाग
समाज में विशेष योगदान देने वाली कायस्थ महिला प्रतिभओं को दुपट्टा ओढ़ाकर मोमेंट्स व गिफ्ट्स देकर किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि मेजर जनरल आलोक राज अध्यक्ष कर्मचारी चयन आयोग ने ग्लोबल वॉर्मिंग की गम्भीरता को बताते हुए सभी से वृक्षारोपण का किया आह्वान
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप माथुर ने कहा कि कायस्थ समाज के उत्थान के लिए इस तरह के मोटिवेशनल कार्यक्रम होते रहने चाहिए
राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मेघना श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज को जागरूक होकर अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि अब समाज को एक जुट होकर अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा
भारतीय कायस्थ महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष दीपा माथुर ने कहा कि देश में कायस्थ महिलाएँ सर्वोच्च पदों पर हैं उन्हें समाज में सम्मानित करना हमारा उद्देश्य है।समाज को प्रेरणा और सम्बल देने के लिए ही महक मिलन जैसे समारोह का आयोजन किया जाता है।
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
रविवार 26 मई को जयपुर के स्थानीय होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान के बैनर तले “महक -मिलन समारोह” का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में समूचे राजस्थान के सभी ज़िलों से लगभग 200 कायस्थ महिलायें सम्मिलित हुई ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष दीपा माथुर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कायस्थ महिलायें को एक जुट करना ,व्यापार मे आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है व समाज में उनकी भूमिका बढ़ाना।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गए ।सभी ज़िला अध्यक्षों ने अपने अपने ज़िले में गत वर्ष किये गये कार्यों की प्रस्तुति दी व आने वाले वर्ष के कार्यों की रूप रेखा बनाई गयी ।महिलाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिये व समाज में योगदान के लिये सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल आलोक राज अध्यक्ष कर्मचारी चयन आयोग रहे ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप माथुर ,प्रदेश महामन्त्री धर्मेंद्र जौहरी प्रदेश महामन्त्री संगठन मन्त्री दीप प्रकाश माथुर व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मेघना श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे व महामन्त्री महिला प्रकोष्ठ सीमा माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया व जयपुर अध्यक्ष शालिनी माथुर व टीम को सफल आयोजन की बधाई दी ।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सीमा वालिया ने किया।