मुख्यमन्त्री ने ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया
दैनिक भास्कर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम फाइव स्टार होटल दा ललित जयपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को मुख्यमंत्री श्री भजन लाल ने प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया ये सम्मान ज्योतिष के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सटीक ज्योतिष फलादेश के लिये भास्कर द्वारा चयन कर नाम प्रस्तावित किया था ।
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ प्रभु श्री रामजी की असीम कृपा से किसी भी जिज्ञासु व प्रश्नकर्ता को बिना कुछ पूछे ही पंडित गौड़ उनके प्रश्नों का पर्चा बना कर प्रश्नकर्ता को पढा देते है ,और समाधान के लिए उपाय भी सुझाते हैं। पंडित गौड़ ने पिछले 30 वर्षों से कई हजार कुंडलियों का विश्लेषण और समाधान करते हुये आ रहे है ।अनेक सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सटीक ज्योतिष फलादेश के क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को राजस्थान सरकार के द्वारा 2008 में पुरस्कृत किया गया वही अभी तक भारत के महामहिम राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , राजस्थान गवर्नर , प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से व अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके है ।
इनकी ज्योतिषीय फलादेश ने देश एव विदेश के कई दिग्गजों की दशा और दिशा बदली है। पंडित गौड़ की अनेक सटीक भविष्यवाणियों ने दुनिया भर की अनेक खास और आम हस्तियों को सुखद अनुभूति का अहसास कराया है । बात चाहे जयपुर के किसी मासूम बालक के अपहरण के बाद सकुशल वापसी की भविष्यवाणी की रही हो या देश के प्रथम नागरिक अति सम्माननीय पूर्व राष्ट्रपति महोदया श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल के लिए 8 माह पूर्व में राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की हो। पंडित पुरुषोत्तम गौड़ की सटीक गणना से अनेकों सत्य हुई भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं । भारतीय धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु लन्दन , अमेरिका , सहित करीब 30 देशों की यात्रा कर चुके हैं।सम्मानित किए गए हैं ।वर्ष 2006 में ब्राह्मण रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए। 2007 में राज्यपाल महामहिम अंशुमान सिंह के कर कमलों से राजस्थान गौरव, 2009 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी अवॉर्ड, 2012 में राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता अवार्ड सम्मान, 2013 में महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन उदयपुर से महाराणा मेवाड़ सम्मान से सम्मानित किए गए । इसी तरह 2017 में गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन द्वारा विश्व विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ब्रिटिश पर्लियामेंट में दो बार पंडित गौड़ ने वेद मंत्रो से गुंजायमान किया है ।
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने 2018 में विश्व की सबसे बड़ी संसद संयुक्त राष्ट्र महासंघ के न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका को भारतीय वेद रचनाओं से गुंजायमान किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान 2017 में पंडित गौड़ की ज्योतिषीय गणना को सटीक बताते हुए उन्हें सम्मानित किया।
ज्योतिषाचार्य गौड़ द्वारा अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से असहाय महिलाओं को स्वारोजगार उपलब्ध कराने लिए सैकंडो सिलाई मशीनें, पेयजल सुविधाओं के लिए सैकड़ों वॉटर कूलर और अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग आदि ।