जयपुर व स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान जयपुर के तत्वावधान में 03 अप्रैल 2024 को लाल बहादुर शास्त्री पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 सांगानेर के सभागार में अध्यक्ष शब्द संसार श्री कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में डॉ बीना चतुर्वेदी द्वारा लिखित “दहलीज़ के सपने “ व “सोने का पिंजरा” कहानी संग्रह का तथा “वेणीसंहार नाटकम् “ की ईश्वर प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा लिखित टीका का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ।
संस्था संस्थापक श्रीमती ज्ञानवती सक्सेना ने संस्था का संक्षिप्त परिचय व “दहलीज़ के सपने “ कहानी संग्रह की समीक्षा प्रस्तुत की,और उनकी संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थे श्री अखिल शुक्ला और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व निदेशक नन्द भारद्वाज भी इस आयोजन में शामिल रहे। सुषमा शर्मा ने “सोने का पिंजरा “ कहानी संग्रह की सटीक समीक्षा प्रस्तुत की।आयोजन में श्रीमती डॉ सुषमा शर्मा, अंजु सक्सैना,निरुपमा चतुर्वेदी, डॉ कंचना सक्सेना, रेनू शब्द मुखर, डॉ रेखा गुप्ता ,पूजा उपाध्याय,अर्चना माथुर,कमलेश शर्मा,निर्मला गहलोत, अनिता सिंह ,माधुरी कुमार, प्रकृति चतुर्वेदी,शोभा सक्सैना की गरिमामय उपस्थिति रही।सफल व प्रभावी गरिमामय संचालन किया श्रीमती संगीता गुप्ता ने। संस्था उपाध्यक्ष अंजु सक्सैना ने आगन्तुक अतिथियों का आभार अभिव्यक्त किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लेखक लेखिकाएँ , डॉ बीना चतुर्वेदी के परिवार जन और साहित्य अनुरागी उपस्थित रहे।