इन टाइम टेक कम्पनी का नया ऑफिस कैंपस शुरू
जयपुर। राजधानी जयपुर के कनकपुरा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित “विकासशील अग्रणी आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी “इन टाइम टेक” ने 750 कर्मचारियों की क्षमता वाले नए ऑफिस कैंपस का शुभारम्भ किया है। राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कम्पनी के कैंपस का विजिट कर कंपनी द्वारा राज्य में उत्पन्न की जा रही नौकरी के अवसरों और रोजगार की संभावनाओं के बारे मे जानकारी लेते हुए कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कम्पनी के अध्यक्ष एवं सीईओ जीत कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इन टाइम टेक कंपनी का लक्ष्य प्रतिवर्ष 250 कर्मचारियों की भर्ती करने का है। साथ ही यह कंपनी राजस्थान में नौकरी निर्माण को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि इन टाइम टेक अपने 8 वैश्विक कार्यालयों के साथ ही हर महाद्वीप में मौजूद है। यह कम्पनी न केवल अधिक नौकरियां प्रदान करने की उम्मीद कर रही है बल्कि समाज के लाभ के लिए विस्तृत तकनीकी और लीडरशिप कार्यक्रम करने का भी लक्ष्य रखा है। “इन टाइम टेक” विभिन्न कॉलेजों के साथ काम कर रही है और कंपनी के समाजिक पहल “कल्पवृक्ष” में विशेष रूप से सक्रिय हैं, जो इच्छुक लोगों को सॉफ्टवेर के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए तैयारी कर रही है। कम्पनी का मुख्य उद्देश्य इन टाइम टेक में गुणवत्ता वाले रोजगार को बढ़ावा देना, सामाजिक विकास को बढ़ावा देना, और कम्युनिटी को “क्रियेटिंग एबूडेंस” के वचन के जरिए सार्थक योगदान देना है। गौरतलब है कि 15 वर्ष पहले जयपुर से शुरू हुई आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी इन टाइम टेक इकनोमिक टाइम्स, फ्यूचर रेडी, नासकोम, एसएमई, इंस्पायर अवार्ड, ग्रेट प्लेस टू वर्क और ग्लोबल आइकॉन अवार्ड जैसे कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।