कोटा में डीएसटी व थाना इटावा पुलिस की कार्रवाई
फायरिंग कर जानलेवा हमले में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
फेसबुक कमेंट को लेकर चली आ रही है पुरानी रंजिश
जयपुर/कोटा, 03 मार्च। कोटा में डीएसटी व थाना इटावा पुलिस ने तीन दिन पहले अवैध हथियारों से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गौरव गुगली मीणा पुत्र राजेंद्र (22) निवासी तेजाजी का मोहल्ला, कौशल मीणा पुत्र जगदीश (22) निवासी अयाना एवं रोहित मीणा पुत्र घनश्याम (22) निवासी ताथेड को गिरफ्तार कर लिया है।
रूरल एसपी करण शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को इटावा निवासी सत्यनारायण उर्फ अखिलेश गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि आज रात 8:30 व 9:00 बजे के बीच बाइक पर आए गौरव मीना, कौशल मीणा, संदीप नायक, रोहित मीणा और अंकित मीणा ने पुरानी रंजिश के चलते देशी कट्टे व पिस्टल से उसके ऊपर फायरिंग की। जिससे एक बुलेट उसकी कमर के नीचे से छूती हुई पास ही मौजूद हेमंत शर्मा निवासी गैंता के पैर में जा लगी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह व सीओ शिवम जोशी के सुपरविजन एवं एसएचओ मांगीलाल व डीएसटी प्रभारी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना, मुखबिर व तकनीकी मदद से घटना में शामिल तीन आरोपियों को कोटा से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फेसबुक कमेंट को लेकर 2 साल से चली आ रही है रंजिश
एसपी करण शर्मा ने बताया कि फरियादी सत्यनारायण उर्फ अखिलेश गुर्जर व अभियुक्त गौरव मीणा के बीच करीब 2 साल से फेसबुक पर किसी कमेंट को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसके चलते धुलण्डी के दिन भी इनके बीच तकरार व बहस हुई। धुलण्डी के रोज की तकरार व पुरानी रंजिश के चलते 30 मार्च को गौरव मीणा ने अपने साथी कौशल मीणा रोहित मीणा, संदीप नायक व अंकित मीणा के साथ मिलकर सत्यनारायण गुर्जर पर अवैध हथियारों से फायर कर जानलेवा हमला किया था।
—————