जयपुर मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस उपायुक्त मेट्रो ने किया मैट्रो रेल का भ्रमण
,जयपुर, आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर एवं जयपुर मेट्रो रेल में बढ़तें यात्री भार को देखते हुए जयपुर मेट्रो रेल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में श्री सागर (आई.पी.एस.), पुलिस उपायुक्त, जेएमआरसी, द्वारा दिनांक 31.03.2024 को सभी मेट्रो स्टेशनों का भ्रमण कर मेट्रो रेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उपायुक्त द्वारा बडी चौपड मेट्रो स्टेशन से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन तक जेएमआरसी के प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण किया गया और मेट्रो रेल स्टेशनों पर सुरक्षा के प्रबंध एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक बिन्दुओं का जायजा लिया गया। इस दौरान श्रीमान पुलिस उपायुक्त मेट्रो द्वारा मेट्रो रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों से यात्रा की सुगमता एवं सुरक्षा बाबत फीडबैक लिया गया।
पुलिस उपायुक्त मेट्रो के साथ श्री रामस्वरूप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जेएमआरसी, श्री अजयकान्त रतूडी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना मेट्रो रेल तथा श्री लालाराम, सहायक उप निरीक्षक, रीडर, पुलिस उपायुक्त व स्टेशन अधीक्षक श्री मनीष शर्मा, कनिष्ठ अभियंता श्रीमती अर्चना गुप्ता उपस्थित रहे।