जेडीए जोन 5 प्रवर्तन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ सुस्त तो अवैध निर्माणकर्ता हुए चुस्त
न्यू आतिश मार्किट भी बना अवैध निर्माणों का गढ़
जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ जोन 5 नींद में है या नींद की गोली खिला दी है अवैध निर्माण कर्ताओं ने कि उनकी कार्यवाही रुकी हुई है आतिश मार्केट मामले में?
बिना जेडीए परमिशन जेडीए की आतिश मार्केट की छतों पर अतिक्रमण करके दुकानदारों द्वारा जेडीए के अधिकारियों से मिलीभगत करके दुकानों का अवैध निर्माण किया जा रहा है और निर्माण कार्य नज़र नहीं आये इसीलिए अपनी दुकानों की छत पर आगे की तरफ़ बड़े बड़े एडवर्टिजमेंट फ्लैक्स लगा दिए हैं
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार,जयपुर।
गुर्जर की थड़ी स्थित न्यू आतिश मार्किट में दुकान नम्बर 14 से लेकर 20 तक में छत पर फिर से दुकानें बनाने का अवैध निर्माण कार्य चल रहा है।
इसी तरह आगे भी दुकान नम्बर 83 एवं 84 में भी निर्माण कार्य कॉर्नर पर बिना जेडीए अनुमति के जारी है।
जेडीए ने यह मार्केट डवलप करके दुकानदारों को बेचा था लेकिन छत नहीं बेची थी मगर आतिश मार्केट योजना के नियमों को मज़ाक बनाकर रख दिया है स्वयं जेडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने।
एडवर्टिजमेंट फ्लैक्स लगाकर
जेडीए से बिना परमिशन लिए,बिना आवंटन लिए, बिना निर्माण शुल्क जमा कराए दुकानों पर अवैध निर्माण कार्य जारी है।
चाहे निगम हो या जेडीए चारों तरफ से सरकारी राजस्व को चूना लगाने में माहिर है अवैध
निर्माणकर्ता । अवैध निर्माण बिना साठगाँठ के सम्भव नहीं है जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी जोन 05 विक्रम सिंह राठौड़ से इस पर टिप्पणी लेने के लिए 2-3 बार हिलव्यू समाचार की टीम विजिट कर चुकी है लेकिन वे अपनी सीट पर उपलब्ध नहीं हुए और कॉल्स करने पर अटेंड नहीं करते आख़िर उन्हें क्या भय है कि वे लोगों के सामने नहीं आते अगर वो साइट पर जाते हैं तो अवैध निर्माण क्या उन्हें नज़र नहीं आ रहे?