ख़बर-बेख़बर : लावारिस कार RJ14 2C 0239 मानसरोवर मध्यम मार्ग पर खड़ी है दो साल से?
ट्रैफिक पुलिस,स्थानीय थाना,आवासन मण्डल और नगर निगम ने कार्यवाही से किया इनकार
सड़क की बॉर्डर के भीतर है गाड़ी इसीलिए नहीं कर सकते कोई कार्यवाही” कहना है स्थानीय थाना व ट्रैफ़िक प्रशासन का!
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
मानसरोवर स्वर्णपथ मध्यम मार्ग पर पिछले 02 साल से RJ14 2C 0239 कार लावारिस खड़ी है। स्थानीय लोगों और वार्ड 70 के पार्षद रामावतार गुप्ता की सूचना पर हिलव्यू समाचार की टीम पहुँची मौका स्थल पर। रामवतार गुप्ता पार्षद वार्ड 70 मानसरोवर और स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कार लगभग 2021 से यहाँ खड़ी है और ट्रैफिक पुलिस,स्थानीय थाना,आवासन मण्डल और नगर निगम ने कार्यवाही से इनकार कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि कार सड़क की बॉर्डर लाइन के अंदर है इसे किस वजह से उठवाएँ और स्थानीय पुलिस भी इसी तरह के जवाब जनता को देती नज़र आती हैं।
क्या एक लावारिस वाहन जो दो साल से मुख्य सड़क के किनारे पड़ा है उसकी कोई सुध लेने वाला नहीं प्रशासन में? यह इन्श्योरेंस पॉलिसी,लोन,अपराध या चोरी का मामला भी हो सकता है लेकिन इस वाहन की वास्तविकता पता करने का समय प्रशासन के पास नहीं है।इससे हमारे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन का बड़ा सच सामने आता है कि आख़िर किस नीति रीति के तहत ये थाना,यातायात विभाग संचालित हो रहे हैं कि लावारिस पड़े वाहन को 02 साल से नहीं हटवाया या उठवाया गया है।