संजय बाज़ार में अतिक्रमण करके सरकारी गली ही खा गया महमूद आलू वाला
आदर्शनगर जोन वार्ड 85 में संजय बाज़ार सब्जीमंडी में हुए सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही उपायुक्त नूर मोहम्मद?
गली में आवागमन में रुकावट तो हो ही गयी है वरन इसमें निगम की संदिग्ध भूमिका भी साफ आ रही है नज़र
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
आदर्श नगर जोन नगर निगम हैरीटेज के वार्ड नंबर 85 संजय बाजार जयपुर में दुकान नंबर 41 से 45 के पीछे आवासीय मकानों के लिए करीब 15 फीट का आने जाने का सरकारी आम रास्ता है जिसमें अतिक्रमी अब्दुल महमूद ने मोहम्मद आलू भंडार के नाम से लोहे की टीनशेड लगाकरअवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है।
जिससे स्थानीय नागरिकों को आने जाने में तो परेशानी हो ही रही है इसी के साथ विरोध करने पर अब्दुल महमूद के आदमी झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
इससे सरकारी आम रास्ता यानी सरकारी संपत्ति पर नुकसान पहुंचाने की गतिविधियों को और बढ़ावा मिल रहा है। संजय बाज़ार सब्जीमंडी के हालात इस वजह से लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं और सब्ज़ी वाले भी आवागमन के रास्तों पर बैठकर सब्ज़ी बेचने लगे हैं और जो चबूतरे इन सब्ज़ी वालों को बैठने के लिए प्रशासन की ओर से दिए गए हैं वो खाली पड़े हैं। ऐसे में आदर्शनगर जोन वार्ड 85 में गंदगी और अतिक्रमण बढ़ गया है।
30 जनवरी 2024 को आदर्शनगर जोन उपायुक्त नूर मोहम्मद को अतिक्रमण से संबंधित नोटिस भी स्थानीय नागरिकों ने दे दिया किंतु अभी तक उपायुक्त नूर मोहम्मद ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है जबकि उपायुक्त नूर मोहम्मद स्वास्थ्य उपायुक्त हैं और आदर्शनगर जोन के उपायुक्त भी।
इस अतिक्रमण और गंदगी की सूचना व शिकायत लगातार होने के बावजूद सरकारी संपत्ति को बचाने के लिए अब तक आदर्शनगर जोन ने किसी भी तरह का कोई नोटिस या किसी भी तरह की कोई कार्यवाही अतिक्रमी अब्दुल महमूद आलू वाले पर नहीं की है।
महमूद आलू वाला न्यायालय में जाकर स्टे लाने के प्रयास में है।ऐसे में आप समझ सकते हैं कि लगातार सरकारी जमीनों पर हो रहे संजय बाज़ार के अन्य अतिक्रमी सब्ज़ी वालों को कितना बल मिल जाएगा।
न्यायालय के सामने झूठा शपथ पत्र और झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करके ये अतिक्रमणकारी स्टे ले आते हैं जिससे नगर निगम जोनों की भ्रष्टता व मिलिभगत व साँठगाँठ भी प्रमाणित होती है क्योंकि नगर निगम जोन के उपायुक्त,आरओ,एईएन, जेईएन,गजधर इन अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों से संबंधित किसी भी कार्यवाही में निष्क्रिय रहते हैं।
वार्ड 85 संजय बाज़ार की सब्ज़ीमंडी के अतिक्रमण आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरीटेज के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं और यह भी उजागर कर रहे हैं कि आख़िर उपायुक्त नूर मोहम्मद अब्दुल महमूद आलू वाले पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे?