भजन सरकार की भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति पर खरी उतर रही उपायुक्त पूजा मीणा
15 फरवरी को परकोटे लगभग 08 अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों पर की सीजर की कार्यवाही
अवैध निर्माणों को 180 दिन के लिए किया सीज
उपायुक्त पूजा मीणा लगातार कर रहीं भ्रष्टाचार और अवैध धंधों,निर्माणों,अतिक्रमणों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।किशनपोल जोन नगर निगम हेरिटेज की उपायुक्त पूजा मीणा लगातार कर रहीं अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों,आवासीय में व्यावसायिक निर्माणों व गतिविधियों पर सीजर और ध्वस्तीकरण कार्रवाई।
जहाँ एक ओर सरकारी ज़मीन के फ़र्ज़ी पट्टे निरस्त कर चाँदपोल गेट कुरैशी कॉलोनी का अतिक्रमण ध्वस्त किया वहीं दूसरी और अवैध निर्माणों,अतिक्रमणों आवासीय भूखंडों में व्यवसायिक निर्माणों व गतिविधियों की भी अब ख़ैर नहीं।
आवासीय भूखंडों के अवैध निर्माणों, व्यवसायिक गतिविधियों, सरकारी ज़मीनों पर अतिक्रमण के ख़िलाफ़ भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है किशनपोल जोन नगर निगम हेरीटेज।
किशनपोल जोन की उपायुक्त पूजा मीणा एक प्रेरणा हैं उन अधिकारियों के लिए जो निष्क्रिय होकर अपने विभागों में बैठे रहते हैं और आँख, नाक ,कान बंद कर लेते हैं और तो और साँठगाँठ या मिलीभगत करके कार्यवाही करने से बचते नज़र आते हैं।यही नहीं बल्कि उनसे संबंधित उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाते हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भ्रष्टाचार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति इन भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उड़ाया जा रहा एक मज़ाक बनकर नज़र आने लगती है।
क्योंकि ये भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी अवैध निर्माणों,अतिक्रमणों और आवासीय में बनती व्यावसायिक बिल्डिंग्स व्यवसायिक गतिविधियों को नियंत्रित नहीं करते हैं। नोटिस जारी नहीं करते। सीजर और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही बहुत दूर की बात है।
ऐसी स्थिति में उपायुक्त पूजा मीणा ने प्रमाणित किया है कि अगर कोई भी अधिकारी चाहे वह किसी भी पोस्ट पर हो वह किसी भी तरह का भ्रष्टाचार खत्म करना चाहे तो उसके ऊपर किसी भी तरह का दबाव और प्रभाव काम नहीं कर सकता।
इन 08 सीजर की कार्यवाही करने का मुख्य कारण निगम की स्वीकृति बिना अवैध निर्माण,अतिक्रमण और आवासीय में व्यावसायिक निर्माण था जिसमें-
- मंजू शर्मा पत्नी राजेंद्र मकान नंबर 1578 सिंधी गली चौड़ा रास्ता किराएदार आदित्य खंडेलवाल पुत्र विजय खंडेलवाल शुभम इंटरनेशनल प्रोपराइटर जयपुर संसारचन्द्र रोड।
- सुनील सोनी मकान नंबर 818 सेवा पथ की गली चौड़ा रास्ता
- पिंटू मकान नंबर 818 सेवा पथ की गली चौड़ा
- शशिकांत मोयल दुकान मोयल फैशन पुरोहित का
कटला जौहरी बाजार - प्रभात मिष्ठान भंडार के सामने मकान नंबर 140
नाहरी का नाका - अरुण मकान नंबर 1873 हल्दियों का रास्ता ऊंचा
कुआं - जुनैद मकान नंबर 501 ठाकुर पचवारा जी का रास्ता
- राजकुमार गोयल मकान नंबर 1410 नेशनल हैंडलूम
वाली गली पीतलियों का रास्ता
इन परिसरों में बिना निगम की स्वीकृति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिन्हें किशनपोल जोन निगम ने लगातार नोटिस जारी किए लेकिन उन नोटिस ऊपर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया अवैध निर्माणकर्ता के द्वारा नहीं की गई।
इस संबंध में उपायुक्त पूजा मीना किशनपोल जोन नगर निगम हैरीटेज ने सतर्कता शाखा, कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा एवं गजधर सुरेश शर्मा के साथ पुलिस की देखरेख में 180 दिन की सीजर कार्यवाही को अंजाम दिया।