हवामहल जोन नगर निगम हैरीटेज की राठौड़ी में 11 परिवार हुए बेघर
बिना नोटिस दिए,बिना दस्तावेज़ देखे,बिना लीगल जानकारी लिए पार्षद वार्ड 13 सुरेश सैनी के प्रभाव में आकर हवामहल उपायुक्त संजू पारीक ने किया पद का दुरूपयोग और 1 1 परिवारों को उनके निजी मकानों से कोर्ट की स्टे अवमानना कर किया बेदख़ल
निजी मकानों से बेदख़ल कर रैन बसेरों में रहने की सलाह दे रहे अधिकारी जबकि कोर्ट स्टे के कागज़ात हैं मौजूद पीड़ित परिवारों के पास
हैरीटेज निगम के तहसीलदार और पटवारी ने भी माना कि ये पीड़ित निगम की खसरा न.314/1 में नहीं बल्कि अपनी खातेदारी की ज़मीन 315 व 317 में काबिज़ हैं और तो और निगम का इस ज़मीन पर कोई अधिकार भी नहीं। जेडीए और निगम के कोर्ट से पीड़ितों को मिला हुआ है स्टे लेकिन कोर्ट की अवमानना की है नगर निगम हैरीटेज के अधिकारियों ने।
ऐसे में हवामहल विधानसभा विधायक आचार्य बालमुकन्दाचार्य की भूमिका भी संदिग्ध ही है कि पीड़ितों के पास कागज़ात और खातेदारी के दस्तावेज होने के बावजूद जनता की आवाज़ नहीं बन पाए हैं और उपायुक्त संजू पारीक और वार्ड 13 पार्षद सुरेश सैनी को सपोर्ट कर रहे हैं।
जयसिंहपुरा शिव कॉलोनी खसरा न. 315 और 317 में 10 फरवरी शाम लगभग 4 बजे की राठौड़ी में हवामहल उपायुक्त संजू पारीक ने सीजर की अवैधानिक अनैतिक कार्यवाही
जयसिंहपुरा खोर की निजी खातेदारी की ज़मीन में हवामहल निगम उपायुक्त संजू पारीक ने की मनमानी और दबंगई
निजी खातेदारों को वार्ड 13 के पार्षद सुरेश सैनी के कहने पर निगम ने की अनर्गल कार्यवाही