अब अवैध निर्माणों और अतिक्रमण की ख़ैर नहीं
नगर निगम हैरीटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा हैं फुल फॉम में
सरकारी नोटिस फाड़ने पर होगी कड़ी कार्यवाही: आयुक्त अभिषेक सुराणा नगर निगम हैरीटेज
अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर सरकार है सख़्त और प्रशासन लगातार कर रहा अवैध निर्माण और अतिक्रमण सीज और ध्वस्त
नगर निगम हैरीटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा युवा ऊर्जावान,सक्रिय अफसर होने के साथ-साथ हर समस्या के लिए ख़ुद की जवाबदेही समझते हैं इसीलिए आयुक्त कार्यालय में आने वाले हर परिवाद को स्वयं अपने स्तर पर सुनते और समाधान करते हैं। नगर निगम हैरीटेज में सभी जोन्स में उपायुक्त हों स्थायी तब ही परिणाम हो सकते हैं शत-प्रतिशत अन्यथा अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ पायेगा।
आइए जानते हैं कुछ ख़ास मुद्दों पर आयुक्त अभिषेक सुराणा की प्रतिक्रिया-
प्रश्न: सर निगम हैरीटेज के जोन में उपायुक्त स्थायी नहीं हैं ऐसे में जोन मैनेजमेंट किस तरह से सही संचालित होगा?
उत्तर : यह सही है कि उपायुक्तों के पास कई चार्ज हैं सरकार तक हमने यह बात पहुँचाई है जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।
प्रश्न : क्या वजह है कि अवैध निर्माणों व अतिक्रमण पर नगर निगम जोन सख़्त कार्यवाही नहीं कर रहे? आदर्शनगर जोन में 300 से ज़्यादा अवैध निर्माण ज़ोरों पर हैं?
उत्तर : निःसन्देह सभी उपायुक्तों के पास कई चार्ज हैं किंतु कार्यवाहियों पर कोई असर नहीं हो रहा।लगातार अवैध निर्माणों और अतिक्रमण पर कार्यवाही हो रही हैं। चाँदपोल गेट सब्जीमंडी सरकारी ज़मीन के अतिक्रमण और हसनपुरा के सड़क अतिक्रमण अभी हटाये गए हैं और आगे भी कार्यवाहियाँ होती रहेंगी। आप हमें सूचित करें,शिक़ायत करें,कहाँ-कहाँ अतिक्रमण अवैध निर्माण हैं कार्यवाही करेंगे जल्द। आपके द्वारा दी गयी अवैध निर्माणों की लिस्ट पर भी मौक़ा जाँच चल रही है। निर्माण अवैध होने पर कार्यवाही अवश्य होगी
प्रश्न : सर कार्यवाही के नाम पर जब सरकारी नोटिस भेजा जाता है उसके बावजूद अवैध निर्माण होता रहता है सरकारी नोटिस फाड़ दिए जाते हैं?
उत्तर : अगर किसी को ग़लतफ़हमी है तो वह दूर कर ले नोटिस जारी होने के बाद नोटिस समयावधि ख़त्म होते ही सीजर की कार्यवाही होगी और अगर फिर भी अवैध निर्माण चालू रहता है तो ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी अवश्य सम्भव है। लगातार हैरीटेज आपके सामने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर ही रहा है। जो ग़लत निर्माण है,बिना स्वीकृति के है या बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है उन पर अवश्य कार्यवाही होगी।