पंचवटी सर्कल राजापार्क की कहानी पार्ट 01
यूपी की तर्ज़ पर राजस्थान में भी आएगा रामराज्य
सीएम भजनलाल भगा-भगाकर मारेंगे भूमाफ़ियाओं को
मोदी मिशन की रीति नीति और चेहरे पर राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीती हुई भाजपा यूपी की तरह भगा भगा कर मारेगी माफ़ियाओं-भूमाफियाओं की गैंग को
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
नववर्ष का हर्ष और राजस्थान की सत्ता में भाजपा सत्ता का स्पर्श राजस्थान के हर एक जागरूक नागरिक में उम्मीद और उत्साह का भाव भर रहा है।
कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में जिस तरह कुकुरमुत्ते की तरह गुंडाराज और माफ़ियागिरी पनपी है वैसी कभी नहीं पनपी।
निःसन्देह मोदी और शाह की रणनीति ने नया अध्याय प्रारंभ किया है भारत में जो इतिहास में याद किया जाएगा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कार्यनीति व दृढ़ता ने जिस तरह उत्तरप्रदेश का बिगड़ा हुलिया सुधार दिया उसी तर्ज़ पर अब राजस्थान की बारी है हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा का व्यक्तित्व योगी की तरह नहीं लेकिन कृतित्व है या नहीं अभी कहना सम्भव नहीं लेकिन हाँ यह सत्य है कि अब केंद्र के हाथों में है राजस्थान की सत्ता और केंद्र का दख़ल नहीं बल्कि भरपूर सहयोग भजनलाल शर्मा जैसे ज़मीन से जुड़े आदमी को ताक़त प्रदान करता रहेगा तो योगी की कमी राजस्थान में नहीं खलेगी।
निःसन्देह मोदी-योगी-शाह की त्रिकोणीय ताक़त जंग में शह और मात निश्चित करने वाले यौद्धा की तरह ही है।
राजस्थान में माफ़ियागैंग लंबे समय से सक्रिय है किसी की शक़्ल पूर्व सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत की तरह है तो किसी की शक्ल पूर्व सीएम गहलोत के सलाहकार राजकुमार शर्मा नवलगढ़ पूर्व विधायक के रूप में है। किसी की शक़्ल शांति धारीवाल के रूप में है तो किसी की शक़्ल धर्मेंद्र राठौड़ की तरह है।
कोई पंचवटी सर्कल का माफ़िया गैंग का सरदार हरभजन सिंह बबला के वेश में है तो कोई आदर्शनगर विधानसभा विधायक रफ़ीक़ ख़ान के रूप में तो कोई किशनपोल के विधायक अमीन काग़ज़ी के रूप में।
गोविन्द सिंह डोटासरा,प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया,कालीचरण सर्राफ़,अशोक परनामी,प्रताप सिंह सिंघवी,पानाचंद मेघवाल और भी सैकड़ों नेता इन गैंगों के पालनहार और हिस्सा हैं भजनलाल शर्मा ने सीएम की सीट नहीं संभाली बल्कि चुनौती को गले लगाया है क्योंकि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के वो झंडे गाड़ के गयी है कि एक एक को उखाड़ने में समय और शक्ति का दोहन दोगुना करना होगा सीएम साहब को।
पंचवटी सर्कल माफ़ियागैंग भी एक ही है इनमें से जिनका सरदार हरभजन सिंह उर्फ बबला सरदार है जिसके इशारे पर पूरी गैंग उठती बैठती है यानी कुल मिलाकर कठपुतलियों की तरह नचाकर बाकी गैंग की बैंड बजाकर रखता है बबला। *क्या है कहानी पंचवटी सर्कल की -*
पंचवटी सर्कल की सरकारी ज़मीनों पर भूखा भेड़िया बनकर भूमाफ़िया गैंग ने किया हुआ है कब्ज़ा
◆ये भूमाफ़िया गैंग खाईवाल के धंधे की भी हैं
मास्टरमाइंड*
◆हुक्काबार,बियरबार,डिस्क,नाईट क्लब,फार्म
हाउस,स्पा-मसाज सेंटर के भी हैं संचालक ये
भूमाफ़िया।
◆राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
आदर्शनगर के पीछे की करोड़ों अरबों की
शिक्षा विभाग की ज़मीन पर भूमाफियाओं
की नज़र गड़ी हुई है अब आगे।
◆सरकार द्वारा अनुदानित बन्नूवाल कमेटी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय व सहकारिता विभाग की अरबों की ज़मीन पर भूमाफ़िया गैंग ने कब्ज़ा कर लिया है।
◆इनका मुख्य सरगना सरदार हरभजन सिंह उर्फ़ बबला है।
◆हिलव्यू समाचार लगातार आठ माह से इन ज़मीनों की रक्षार्थ आवाज़ उठा रहा है और इसी प्रयास में सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग को लिखित व मौखिक रूप से आगाह कर चुका है।
◆इसी के साथ-साथ मुख्य सचिव,जिला कलेक्टर,नगरीय विकास विभाग सचिव,इनकमटैक्स विभाग ईडी,एसीबी नगर निगम ग्रेटर,मालवीयनगर जोन,पुलिस कमिश्नर व डीजीपी को लिखित शिक़ायत मय दस्तावेज़ों के हिलव्यू समाचार पिछले दिनों कार्यवाही करने हेतु दे चुका है और न्यायालय के द्वार अभी शेष हैं।
◆इन भूमाफियाओं से प्रेरित होकर इनकी तरह कई भूमाफियाओं की भूखी गिद्ध की निग़ाहें अन्य सरकारी ज़मीनों पर गढ़ गई हैं।
ऐसा लगने लगा है राजस्थान राज्य ही भूमाफ़ियाओं व खाईवालों की शरणस्थली बन गया है।
आदर्शनगर मालवीयनगर माफ़ियागिरी का जीता-जागता उदाहरण
◆बन्नूवाल की करोड़ों की ज़मीन पर कब्ज़ा।
◆राजकीय प्राथमिक विद्यालय की ज़मीन पर
कब्ज़ा।
◆पुराना डाकघर और सहकारिता विभाग की
ज़मीन पर कब्ज़ा।
◆सर्वानंदपार्क सिंधी कॉलोनी पर वार्ड 94 का
पार्षद घनश्यामदास चंदलानी का स्थानीय
विधायक रफ़ीक़ खान के सहयोग से कब्ज़ा।
◆गुरु गोविंद सिंह पार्क गुरुनानकपुरा में वार्ड
149 पार्षद स्वाति परनामी व स्थानीय
विधायक कालीचरण सर्राफ़ के सहयोग से
कब्ज़ा।
◆सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों पर सुप्रीम
कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाकर कब्ज़ा।
◆लावारिस और बेनाम सम्पतियों पर कब्ज़ा।
◆गुरु गोविंद सिंह पार्क में जहाँ गत वर्षों में
वृक्षारोपण किया वहीं घना हरा
भरा पेड़ अवैध निर्माण करते हुए काटकर कब्ज़ा।
ये दोनों विधानसभाएँ अवैध निर्माणों का गढ़ बन चुकी हैं। ये दोनों विधानसभाएँ मलाईदार विधानसभाएँ हैं। इसी कारण आदर्शनगर और मालवीय नगर विधानसभा की सरकारी ज़मीनों पर भूमाफ़ियाओं और खाईवालों का ग्राफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है और चुनावी सरगर्मी में यहाँ से दावेदार और उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में सामने आते हैं।
घनश्याम खाईवाल हो या तुलसी खाईवाल
राजा खाईवाल हो या बबला हरभजन सिंह खाईवाल सभी एक से बढ़कर एक हैं।
राजापार्क भूमाफ़िया गैंग
1.हरभजन सिंह उर्फ़ बबला
2.देवेंद्र सिंह उर्फ़ शंटी (पूर्व पार्षद)
3.बलदेव सिंह (पूर्व पार्षद)
4.भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पी
5.सुभाष महला
6.नसीब पहलवान
7.रोबिन सिंह (पूर्व चैयरमैन नगर निगम)
8.तुलसी त्रिलोकानी
9.सुनील सूजी
10.बनवारीलाल शर्मा
11.जितेंद्र गुलाटी
खाईवाल गैंग-
1.हरभजन सिंह उर्फ़ बबला खाईवाल
- तुलसी त्रिलोकानी खाईवाल
- अमित भाटिया खाईवाल
- घनश्याम चंदलानी खाईवाल(पार्षद)
- दीपक भाटिया खाईवाल
6.हरीश बनकी खाईवाल
7.गोविंद सिंधी खाईवाल
8.राजा खाईवाल (पार्षद घनश्याम का भाई)
9.हीरा खाईवाल
10.भोलू खाईवाल