हिलव्यू समाचार की ख़बर का हुआ असर
पीड़ित पड़ौसी राजेश कुमार और दीपक धनजानी को मिली बड़ी राहत
प्लॉट न.549, सिंधी कॉलोनी में अतिक्रमण का मामला
मालिक मनोज कुमार गंगवानी को आख़िरकार हटानी पड़ी लोहे की अवैध सीढियाँ
वार्ड 94 के पार्षद घनश्यामदास चन्दलानी कर रहे थे अवैध निर्माण का समर्थन
पीड़ितों पर बना रहे थे समझौते का दबाव
क्योंकि सबसे बड़ी बात यह है कि पार्षद घनश्यामदास चन्दलानी स्वयं हैं अवैध निर्माणकर्ता और अतिक्रमणकारी। इधर रवि नैय्यर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव लड़कर और हारकर भी स्वयं को समझ रहे हैं पावर में
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
आदर्श नगर सिंधी कॉलोनी प्लॉट नम्बर 549 के मालिक मनोज कुमार गंगवानी ने पहले तो सेट बैक छोड़े बिना मकान बनाया और बालकनियाँ गली में इतनी आगे निकाल दी कि पीछे राजेश और दीपक के मकान की धूप-हवा बंद हो गए। इस मनमानी और गुंडागर्दी के बाद अब उस गली में लोहे की सीढियाँ लगाने को आमादा हो गए मनोज कुमार गंगवानी। सीढियाँ भी राजेश के घर की दीवार पर से अड़ाते हुए निकाली।
जब दोनों पडोसियों ने मनोज गंगवानी को गली में लोहे की सीढियाँ लगाने के लिए मना किया तो पड़ौसीयो को डराया धमकाया और कहा कि कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मेरा, मेरे साथ रवि नैय्यर और घनश्यामदास चन्दलानी पार्षद खड़े हैं।
लेकिन हिलव्यू समाचार ने कवर किया स्टोरी को और वायरल की ख़बर ।आदर्शनगर जोन और नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय सहित शासन प्रशासन हरक़त में आया और तुरन्त कार्यवाही कर सीढ़ी को हटा दिया गया।