ट्यूबवेल से पानी की अवैध बिक्री करने वालों पर क्या शिकंजा कसेगा जलदाय विभाग?
जयपुर में जलदाय विभाग पानी के अवैध कनेक्शन होने वाले चालान काटने की तैयारी में तो है लेकिन अवैध पानी सप्लायर्स पर क्या होगी कड़ी कार्यवाही?
क्या पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) में आवेदन किए बिना घरों में पानी की अवैध सप्लाई पर पैनी होगी नज़र जलदाय विभाग की?
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार। पानी के अवैध कनेक्शनों की वजह से हर दिन लाखों लीटर पानी चोरी हो रहा है।इसके के लिए जलदाय विभाग ने गत माहों में अभियान शुरू किया था और इसके लिए विभाग ने पुलिस से सहायता और जाब्ता देने की मांग भी की विभाग एक तरफ तो अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही कर रहा है वहीं दूसरी ओर ट्यूबवेल घरों में खुदवाकर पानी के अवैध सप्लायर्स गली गली में पैदा हो रहे हैं। और जलदाय विभाग में जयपुर शहर के हज़ारों पानी के कनेक्शन पेंडिंग चल रहे हैं जिससे उन उपभोक्ताओं को इन अवैध सप्लाई से पानी खरीदना पड़ रहा है क्योंकि आवेदन करने के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से कनेक्शन नहीं किया जा रहा है ऐसे में मज़बूरी में लोगों को अवैध कनेक्शन लेने पड़ रहे हैं और यह राजस्व की बड़ी हानि है।
हालांकि पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने अभियान की जानकारी देते समय स्पष्ट किया था कि इस अभियान के लिए 8 टीमें बनाई गई हैं और एक बार अवैध कनेक्शन हटाने के बाद दोबारा अवैध कनेक्शन किया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी जिन लोगों ने आवेदन कर रखा है, उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। ऐसे लोगों पर पैनल्टी ही लगाई जाएगी।
अवैध पानी सप्लायरों पर जलदाय विभाग क्या अब कसेगा शिकंजा यह देखने वाली बात होगी।