क्या भाजपा के राज में भूमाफियाओं की गुंडागर्दी रहेगी क़ायम
आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरीटेज में तो माफ़ियागिरी आज भी है चरम पर
सिंधी कॉलोनी प्लॉट न.549 मनोज कुमार गंगवानी का अवैध निर्माण और गुंडागर्दी पड़ौसियों के लिए बनी सरदर्द का कारण
पार्षद घनश्यामदास चन्दलानी और भाजपा के (हारे हुए)प्रत्याशी रवि नैय्यर नहीं हटवा पाए इस अवैध निर्माण को बल्कि समझौते का दबाव डाल रहा घनश्यामदास चन्दलानी और रवि नैय्यर के बस की तो बात ही नहीं कोई भी अवैध निर्माण रुकवाना क्योंकि उनके नाम और रिश्तेदारी से अब बढ़चढ़ कर हो रहे हैं अवैध निर्माण और अतिक्रमण। अगर निगम अधिकारी और कर्मचारी कार्यवाही करते भी हैं तो रवि नैय्यर अपने रसूख का हवाला देकर जमाते हैं प्रभाव और बनाते हैं दबाव निगम पर कार्यवाही रोकने का। इसका भी ख़ुलासा होगा अगले अंक की अवैध निर्माणों की ख़बर में।
पार्षद घनश्यामदास चन्दलानी ख़ुद खाईवाल,अवैधनिर्माणकर्ता और अतिक्रमणकारी है वो क्या किसी पीड़ित का सहयोग व समाधान कर सकता है इसीलिए समझौते का बना रहा है दबाव लगातार पड़ौसी राजेश कुमार और दीपक कुमार पर
वार्ड 94 का पार्षद होने के बावजूद घनश्यामदास ने पीड़ित दीपक धनजानी के शिक़ायत पत्र पर नहीं किये हस्ताक्षर,आख़िर क्यों?
क्या अवैध निर्माणकर्ता मनोज कुमार गंगवानी से अवैध वसूली ही है चुप्पी व दबने का कारण?
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार जयपुर। पहले से आदर्शनगर जोन निगम के जेइएन से साँठगाँठ करके ज़ीरो सेटबैक पर और बिना परमिशन के मनोज कुमार गंगवानी ने प्लॉट 549 का निर्माण कर लिया जिसकी बालकनियाँ गली को ख़त्म कर गयी हैं ऐसे में अब उसके बाद गली में से ही लोहे की सीढ़ियाँ निकाल देना उस गली के रहवासियों के हितों का हनन है जिसमें भाजपा से हारे हुए प्रत्याशी रवि नैय्यर का मौन मूक सहयोग और वार्ड 94 के पार्षद घनश्याम का खुलमखुल्ला सहयोग मिल रहा है।
अवैध निर्माण कर राजस्व को चूना लगाने व सरकार की आँखों में धूल झोंकने में पारंगत है वार्ड 94 भाजपा पार्षद घनश्यामदास चन्दलानी।आम जनता की तकलीफ़ को दूर करने की बजाय अतिक्रमणकारियों और अवैधनिर्माणकर्ताओं से समझौता करने हेतु दवाब बनाता है घनश्यामदास चन्दलानी।
इसका सशक्त उदाहरण है वार्ड 94 के प्लॉट नंबर 549,सिंधी कॉलोनी,झूलेलाल मंदिर के पीछे होता हुआ गली में अतिक्रमण।
अवैधनिर्माणकर्ता ने पहले तो पार्षद घनश्यामदास और आदर्शनगर जोन के एईएन-जेईएन के साथ साँठगाँठ और मिलीभगत कर चंद टुकड़े रिश्वत के डालकर 10 फीट की गली में ज़ीरो सेटबैक निर्माण कर,आगे तक बालकनियाँ निकाल कर अवैध निर्माण किया और अब नया ताज़ा अपराध यह कि अवैध निर्माण और ज़ीरो सेटबैक के बावजूद लोहे की सीढ़ियाँ गली पर कब्ज़ा करते हुए बना ली हैं और पड़ौसियों को धमका दिया कि किसी को भी शिकायत कर दो फिर भी यहाँ से सीढ़ियां निकलेगी मेरे साथ भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर और वार्ड 94 पार्षद घनश्यामदास चन्दलानी खड़े हैं।
उसी के पड़ोस में रहने वाले राजेश कुमार और दीपक धनजानी ने बताया कि पहले से ही चार मंजिला निर्माण कर फ्लैट्स बने हुए हैं जिन पर स्टे भी लिया गया था लेकिन पारिवारिक और सामाजिक दबाव बनाकर पीड़ित परिवारों को चुप करवा दिया गया लेकिन दिन-ब-दिन प्लॉट 549 के मालिक मनोज कुमार गंगवानी की ये मनमर्ज़ी और गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है।
राजस्थान की वर्तमान नई सरकार भाजपा से प्रश्न—
क्या मोदी जी के ज़ीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार मिशन का यही रूप है कि घनश्यामदास चन्दलानी जैसे खाईवाल,दलाल,भूमाफ़िया,रवि नैय्यर जैसे नेता जो भूमाफ़ियाओं को साथ रखते हैं उनको पालते पोसते हैं वो भाजपा के मिशन का हिस्सा है?
ज़मीन से जुड़े CM भजनलाल शर्मा ने अपने घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर की शिप्टिंग के लिए भ्रष्टाचारी अधिकारी,पार्षद और नेताओं से संघर्ष किया था अब उनके राज में उनकी जनता इस संघर्ष से जगह-जगह पीड़ित है तो क्या वो नगर निगमों,जेडीए,हाउसिंग बोर्ड, आवासीय कॉलोनियों ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेंगे जो अवैध निर्माण, अतिक्रमण से जुड़ें हैं और जिनमें इन सरकारी महकमों के भ्रष्ट नेताओं,पार्षदों,अधिकारियों, कर्मचारियों की वजह से आम आदमी पीड़ित हो रहा हो?
अब यह यक्ष प्रश्न जल्द भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज़ों से ही होगा जो यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे व उसूलों पर चुनाव लड़े और जीते लेकिन क्या कार्यनीति भी मोदी जैसी अपना पाएंगे?