प्लॉट न. 111 रामगली न.05,राजापार्क की ज़ीरो सेटबैक पर अवैध आलीशान खड़ी डॉ मक्कड़ की बिल्डिंग मालवीयनगर जोन निगम के भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत
हर बिल्डिंग के ठेकेदार निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को खरीदने का कर रहे हैं दावा।
लाखों के प्लॉट पर करोड़ो की बिल्डिंग बनाकर राजस्व और आयकर विभाग को लगा रहे चूना बिल्डर्स
बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के उल्लंघन को लेकर पड़ौसी धमकाया कोर्ट स्टे तक भी पहुँचा मामला लेकिन अब है शांत
20-25 लाख के लेनदेन से निपटाया मामला बिल्डर्स डॉ मक्कड़ ने
पड़ौसी भी निगम की तरह पैसा खाकर हो गया अब शांत
मालवीयनगर जोन, नगर निगम ग्रेटर बना अवैध निर्माणों का गढ़
शासन और प्रशासन दोनों मौन मूक दर्शक बनकर बैठे हैं
बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का धज्जियाँ उड़ाने में सिद्धस्त मालवीयनगर जोन निगम ग्रेटर के बिल्डर
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर ।
प्लॉट न.111,रामगली न.05 राजापार्क मालवीयनगर जोन क्षेत्र में डॉ मक्कड़ लगातार अवैध निर्माण कर बहुमंज़िला बिल्डिंग बना रहे हैं।
प्लॉट न.111 रामगली 05 के मालिक डॉ मक्कड़ ने न भवन निर्माण की स्वीकृति ली और न ही भू रूपांतरण करवाया इसी के साथ न ही साइट पर कोई नक्शा,ले-आउट प्लान का होर्डिंग चस्पा किया है।
मन्ज़िल दर मन्ज़िल चढ़ाते हुए समस्त प्रकार के बिल्डिंग बायलॉज के नियमों को ताक पर रख दिया है और आचार संहिता में तो बहुत तेज़ी से काम करवाया है ।
मालवीयनगर विधानसभा से विधायक कालीचरण सर्राफ़ का पूरा सहयोग है अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स और भूमाफियाओं को।
आश्चर्य की बात है कि विधायक भी अवैध निर्माणों के मसीहा बने हुए हैं।
जब एक सामान्य व्यक्ति घर बनाता है तो नगर निगम आकर उसका चालान काट देता है वहीं दूसरी और ये बिल्डर जब बिना परमिशन राजस्व को चूना लगाकर और साथ ही इनकम टैक्स विभाग की आँखों में धूल झौंककर मोटी काली कमाई हड़प कर जाते है तो शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली और रीति-नीति पर कई सवाल खड़े हो जाते हैं कि इतना सब कुछ होने पर भी इन अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों के विरुद्ध कोई कार्यवाही क्यों होती?
निगम के भ्रष्ट अधिकारी,इंजीनियर,कर्मचारी, राजस्व अधिकारी को भी ये बिल्डर अपने काले गुनाहों में शामिल कर लेते हैं।
अब देखना ये है कि बीजेपी की सरकार बिल्डिंग बायॉलज के नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही करेगी और पालन करवाएगी या स्वयं इन अवैध निर्माणों की कांग्रेस की तरह पालनहार बन जाएगी?