क्या राकेश आमजन को मिलेगा आदर्शनगर की जनता का साथ?
क्या पानी की टँकी लेकर आएगी आदर्शनगर विधानसभा में खुशियों की बहार?
आदर्शनगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश आमजन के क्या हैं जनता से वादे
*हिलव्यू समाचार के सह-संपादक कुलदीप गुप्ता की आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करके पानी की टँकी चिन्ह के साथ आये सामने आए राकेश आमजन से बातचीत के अंश
-न कांग्रेस न बीजेपी इस बार जनपीड़ा कि सुनवाई करने वाले राकेश आमजन को क्या जनता चुनेगी अपना नेता?
राकेश आमजन का है कहना-
व्यापार करने वाले व्यापारी नहीं हो सकते हैं जनसेवक!
भ्रष्टाचारी पुलिस अधिकारियों और नेताओं पर हो सख़्त कार्यवाही!
हर घर में होगा टेलीकॉम कनेक्शन जैसे नल और बिजली का होता है इस टेलीकॉम से लोग अपनी समस्या को घर से करवा सकेंगे दर्ज और 24 घण्टे में होगा समाधान।
कई वादे और इरादे लेकर क्रांतिकारी विचारधारा के राकेश आमजन करना चाहते हैं जनसेवक बन जनता की सेवा।