BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

हिलव्यू समाचार का आदर्शनगर विधानसभा,जयपुर में जनसम्पर्क पार्ट 01

111

उड़ता पंजाब बन रही आदर्शनगर विधानसभा

आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र पूर्णतया नशे की गिरफ़्त में

हिलव्यू समाचार का आदर्शनगर विधानसभा,जयपुर में जनसम्पर्क पार्ट 01

रफ़ीक ख़ान रहे पूरी तरह से नाकाम नशे को रोकने में
युवा और बच्चे तक कर रहे हैं दिन और रात नशा
*समाज सेवी कहलाने वाले रवि नैय्यर ने भी कभी कोई कोशिश नहीं कि नशे की रोकथाम के लिए। जवाहर नगर कच्ची बस्ती के युवा नशे की लत और अपराध के दलदल में फँसते जा रहे लगातार।

कुलदीप गुप्ता
जयपुर ,हिलव्यू समाचार।
हिलव्यू समाचार की ग्राउंड रिपोर्टिंग में आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र की काली सच्चाई आई सामने-
चुनावी रणभेरी बज चुकी है और मलाईदार विधानसभा क्षेत्रों में से एक आदर्शनगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने एक बार पुनः रफ़ीक खान को टिकिट दे दिया और वहीं बीजेपी ने अन्तिम समय में समाजसेवी नैय्यर को टिकिट थमाया है। बीजेपी ने अंतिम समय में टिकिट देकर अप्रत्यक्ष रूप से एक जुआ ही खेला है कि रवि नैय्यर आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर सकें।
राजनीति का कोई विशेष ज्ञान नहीं । मात्र गौ सेवक होने और गरीब लड़कियों की जनता के माध्यम से सहयोग लेकर शादी करवाने से ही जीत हासिल नहीं होती है। एक तरफ़ कुछ माह पूर्व ही आर्य समाज मन्दिर में हवन करने आये एक दम्पत्ति के साथ बदसलूकी करने बल्कि सरे राह महिला को जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लग चुके है । एफ आई आर भी दर्ज़ हुई और आदर्श नगर थाने में अनुसंधान भी जारी रहा पर जैसे ही चुनाव नजदीक आने लगे उपरोक्त प्रकरण में एफ आर लगवा दी गयी।वहीं कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से पूर्व विधायक रहे रफ़ीक ख़ान को टिकिट देकर मैदान में उतारा है पर इस बार रफ़ीक़ ख़ान के लिए भी सीट निकालना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि रफ़ीक ख़ान ने अपने पिछले कार्यकाल में सिर्फ़ अवैध निर्माणों से मोटी काली कमाई कमाने में अपना सारा समय गुजार दिया है। इस मोटी काली कमाई में वार्ड नम्बर 94 के बीजेपी पार्षद घनश्याम दास चन्दलानी ने भरपूर सहयोग दिया बल्कि वार्ड नम्बर 93 के कोंग्रेस के पार्षद नीरज अग्रवाल ने भी रफ़ीक ख़ान का जमकर गुणगान किया पर जब रफ़ीक़ ख़ान ने नीरज अग्रवाल से दूरी बनाई तो फायदे का सौदा देख कर नीरज अग्रवाल अब रवि नैय्यर के साथ बीजेपी के मैदान में आ कूदे हैं।
आदर्श नगर विधानसभा सभा क्षेत्र में आने वाले जवाहर नगर कच्ची बस्ती की दुर्दशा अपनी एक अलग ही कहानी कह रही है जिसमें एक खलनायक का किरदार निभाया है रफ़ीक ख़ान ने।
छोटे छोटे बच्चे नशे के आदि हो चुके है जिसकी वजह से माँ बाप परेशान है।
लीजिये सुनते है जनता की ज़ुबानी इस आदर्शनगर विधानसभा के कच्ची बस्ती के क्षेत्र की कहानी —




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »