बाराँ जिले में हिलव्यू समाचार का जनसंर्पक पार्ट 02 : दीनदयाल पार्क की सरकारी दुकानों में बन्दरबाँट की प्रमोद जैन भाया ने और अपने रिश्तेदारों को करवाई अलॉट
20 साल से इसी एरिया में बैठे दुकानदारों के साथ किया अन्याय
इसी बन्दरबाँट के ख़िलाफ़ जयपुर हाईकोर्ट में चल रहा केस बाराँ निवासी बलराम का
जन आवास सुविधा योजना भी पड़ी खटाई में
भाया ने कमल राठौड़ को फंसाया झूठे मुकदमों में क्योंकि कमल राठौड़ ने कराया बाराँ जिले में करवाये थे विकास कार्य
बाराँ जिले में उभर रहा था नया जनसेवक कमल राठौड़ के रूप में पर हर जागरूक नागरिक का दुश्मन है प्रमोद जैन भाया
गौ शाला और सामूहिक विवाह सम्मेलन में आती है बाहर की भीड़ लोकल जनता नहीं हुई आज तक शामिल:आम जनता
बाराँ जिला पूरी तरह बर्बाद है कोई विकास नहीं हुआ है आज तक
प्रमोद जैन भाया के हिसाब से चलते है बाराँ-अटरु और बाराँ-अंता और बाराँ-किशनगंज विधानसभा के विधायक
शालिनी श्रीवास्तव
बाराँ हिलव्यू समाचार। चुनावी सरगर्मी के चलते हिलव्यू समाचार लगातार जनता की आवाज़ को मंच दे रहा है। इसी श्रृंखला में कोटा सम्भाग क्षेत्र के चारों जिलों में हिलव्यू समाचार की टीम पहुँच चुकी है।
बाराँ ज़िले के हालात बदतर नज़र आये और जनता आक्रोश से भरी हुई मिली। पानाचंद मेघवाल कांग्रेस विधायक को प्रमोद जैन भाया के हाथों की कठपुतली बताते हुए जनता ने खोले कई राज़।
कमल राठौड़ जागरूक नागरिक और नगर परिषद के सभापति को जनता की सेवा पर मिली सज़ा। बर्बाद कर दिया उसे भाया ने।
सामूहिक विवाह सम्मेलन,धार्मिक अनुष्ठान और गौ-शाला संचालन से प्रमोद जैन भाया बना हुआ सफेदपोश।
बाराँ की गंदगी विश्वस्तरीय पहचान बन चुकी है। जगह-जगह नाले भरे हुए,कचरे के ढेर और तो और शहर में चारों तरफ़ अफ़रा-तफ़री का माहौल। बाराँ जिला नहीं कचरे के ढेर पर बसा है।
आइये जनता के मुख से सुनते हैं बाराँ के दुःख….