BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

क्या डीएलबी निदेशक से बड़ा है बीकानेर नगर निगम आयुक्त का ओहदा?

97

क्या डीएलबी निदेशक से बड़ा है बीकानेर नगर निगम आयुक्त का ओहदा?

रातों रात सील खुल गयी बिनानी बिल्डिंग बीकानेर की निगम को क्या सौगात दी गणेशराज बंसल ने?

एक ही दिन में अतिक्रमित बिनानी बिल्डिंग सील करके रातों रात खोल दी सील…क्यों और कैसे?

क्या गणेशराज बंसल की गीदड़ भभकियों से डर गया निगम या कोई नस दबा रखी है गणेशराज बंसल ने नगर निगम आयुक्त और अधिकारियों की?

क्या डीएलबी निदेशक के पावर बीकानेर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा के पास भी आ गये हैं कि सीज की गई बिनानी बिल्डिंग ख़ुद ने खोल दी?

बिल्डिंग सीजर के बाद सीजर खोलने के पावर सिर्फ़ और सिर्फ़ स्वायत्तशासन निदेशक के पास होते हैं लेकिन केसरलाल मीणा प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन करके मनमानी पर उतर आए हैं!

इसी के साथ एक नया घोटाला जिसका सीधा सम्बंध है इस सीजर से ….
बीकानेर की निर्माणाधीन बिल्डिंग्स के मालिकों को बिना डिस्पेच नंबर और बिना दिनाँक के नोटिस थमा रहे निगम आयुक्त केसरलाल मीणा…क्यों?

क्या कोरी धमकियों से बिल्डर्स से लाइजनिंग का रास्ता साफ़ कर रहे हैं आयुक्त केसरलाल मीणा?

क्या बिल्डर्स में ख़ौफ़ जगाने के लिए बिनानी बिल्डिंग को औपचारिक तौर पर दबदबा बनाने के लिए ही सीज किया गया था?

शालिनी श्रीवास्तव
बीकानेर/जयपुर हिलव्यू समाचार।
24 अक्टूबर की अलसुबह बिनानी बिल्डिंग को बीकानेर नगर निगम ने सीज कर दिया। हालांकि सरकार की करोड़ो की ज़मीन के अतिक्रमण मामले को दरकिनार करके महज़ अवैध निर्माण पर बिनानी बिल्डिंग सील की गई थी। जो एक प्रशासनिक चाल मात्र रही बीकानेर के बिल्डर्स की डराने के लिए ताकि गणेशराज बंसल जैसे भूमाफिया के द्वारा अतिक्रमित की हुई बिनानी बिल्डिंग के सील होते ही अन्य बिल्डर्स में भय व्याप्त हो जाये और वो ख़ुद ब ख़ुद नेग और भेंट लेकर लाइन हाज़िर हों जाएँ आयुक्त नगर निगम के सामने इसीलिए बिनानी बिल्डिंग को सील करके हाथों-हाथ और रातोंरात खोलने का खेल खेला नगर निगम बीकानेर आयुक्त केसरलाल मीणा ने।
हालांकि भूमाफिया गणेशराज बंसल से बीकानेर आयुक्त के अच्छे सम्बन्ध हैं क्योंकि इनका आपस में दिन तो दिन देर रात भी मुलाकातों का सिलसिला जारी रहता है।
आयुक्त केसर लाल मीणा का ड्राइवर विजय बीकानेर शहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग्स का वीडियो और फ़ोटो बनाता है फिर आयुक्त के इशारों पर निगम से बिना डिस्पेच किये,बिना तारीख़ डाले नोटिस जारी हो जाते हैं ताकि सौदा ऊपर के ऊपर निपट जाए। इन अवैध नोटिसों का रिकॉर्ड संधारित नहीं होगा तो भ्रष्टाचार करने का रास्ता भी साफ रहेगा।
आयुक्त के ड्राइवर विजय का निगम निर्माण शाखा में पूरा दख़ल है। फ़ोटो वीडियो बनाने के बाद विजय बिल्डर्स को आयुक्त से मिलने के लिए कहता है। इस प्रकार आचार संहिता में ऊपर की कमाई का साधन हैं ये अवैध नोटिस जिनका इंद्राज या डिस्पेच नंबर नहीं अंकित करवाते नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा?और इसी तरह गणेशराज बंसल द्वारा बीकानेर की सरकार की करोड़ो की ज़मीन कोयला गली, बिनानी बिल्डिंग के अवैध कब्ज़े में नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा की संदिग्ध भूमिका अपने आप प्रमाणित होती है कि इस करोड़ों के अतिक्रमण के नाम पर सीजर के आदेश आज तक नहीं दिए और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का तो नाम भी नहीं लेता निगम।
इस प्रशासनिक मिलीभगत और भ्रष्टाचार के तार ऊपर कहाँ कहाँ तक जुड़ें हैं जल्द लेकर आएंगे आपके सामने!!
तब तक आप सनसनीखेज ख़ुलासा करते चैनल एचएसन्यूज़ को यू ट्यूब या वेबसाइट पर देखें www.hsnews.in पर और अख़बार हिलव्यू समाचार भी पढ़े। किसी भी ख़बर या सूचना के लिए संपर्क करें 7976561127,9928856290 पर




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »