दोगली नीति की कांग्रेस सरकार से मैंने कभी टिकट नहीं माँगा: पप्पू कुरैशी
आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस और भाजपा को लिया आड़े हाथों
आम जनता को पानी,बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएँ एकदम फ्री उपलब्ध हो इसीलिए आम आदमी पार्टी की ज़रूरत है।
हिमा अग्रवाल
हिलव्यू समाचार, जयपुर
समाजसेवी पप्पू कुरैशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल, सह प्रभारी नरेश यादव, शिव चरण गोयल और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र केडिया भी उपस्थित रहें।
हिलव्यू समाचार से पप्पू कुरैशी की बातचीत के अंश –
- प्रश्न हिलव्यू: आप कांग्रेस से टिकट चाह रहे थे
लेकिन टिकट नहीं मिला, उसका कारण?
उत्तर पप्पू कुरैशी: मैंने कब माँगा टिकट? ना! ना! जिसकी दोहरी नीति के ख़िलाफ़ हम लड़ रहे हैं उससे टिकट कैसे माँग सकते हैं। चर्चा चली थी जिसका हमसे कोई लेना देना नहीं!
2.प्रश्न हिलव्यू : आपने आम आदमी पार्टी को ही क्यों चुना?
उत्तर पप्पू कुरैशी : कांग्रेस और बीजेपी को सालों से देखते आ रहे हैं अब कुछ तीसरा विकल्प भी सामने आना चाहिए।आम आदमी पार्टी की जनहित एवम समाजसेवा से जुड़ी सोच और अरविंद केजरीवाल द्वारा जनहित में किये गए कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का संकल्प लिया । आम आदमी पार्टी में रहकर जनता के दुख दर्द को ज़्यादा बेहतर तरीके से समझ सकता हूँ कॉंग्रेस और बीजेपी ने आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया हैं लेकिन अब ये नहीं चलेगा।
3.प्रश्न हिलव्यू : आप जीत जाते हैं तो आपकी क्या प्राथमिकताएँ रहेंगी?
उत्तर : पहली तो यह तय करना है कि चुनाव लड़ना है या नहीं । अगर चुनाव लड़ते हैं और जीत जाते हैं तो सबसे पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने की है।
4.प्रश्न हिलव्यू: जयपुर के माहौल के बारे में आप क्या कहेंगे?
उत्तर : बीजेपी पार्टी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था । बीजेपी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम किया गया था बडी चौपड पर जिसमें हिन्दू लोग शामिल नहीं थे बल्कि वहाँ बीजेपी के लोग और कार्यकर्ता थे । कांग्रेस और बीजेपी धर्म जाति के नाम से लड़वाती हैं। इस माहौल को ठीक करना होगा।