वो भाईसाहब हैं तो मैं भाईजान हूँ:ओवैसी,,जयपुर में भाजपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
लोगों से कहा- समझें खुद की सियासी ताकत, अब AIMIM भी है विकल्प
हिमा अग्रवाल
जयपुर हिलव्यू समाचार।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) गत रविवार को जयपुर दौरे पर रहे।इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही लोगों से खुद की सियासी ताकत समझने की बात कही।
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने 22 अक्टूबर रविवार को बांस की पुलिया के पास शाम को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा और खुद की सियासी ताकत समझने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा की अब राजस्थान के लोगों के पास भाजपा और कांग्रेस के अलावा एआईएमआईएम भी विकल्प है।
इससे पहले ओवैसी ने चार दरवाजा स्थित मौलाना जियाउद्दीन साहिब दरगाह पर जियारत की।
हिजाब, टोपी और दाढ़ी देखकर बनाते हैं क़ानून।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान हम लोगों को बराबरी का दर्जा देता है, लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा नहीं है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नफरत से आजादी चाहिए तो एआईएमआईएम को वोट दीजिए साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि आप लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया तो फिर वह जीत कैसे रही है? ओवैसी ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से नफरत बढ़ गई है। हम लोगों को खुद की सियासी ताकत को समझने की जरूरत है। अब कांग्रेस और बीजेपी के अलावा भी एआईएमआईएम विकल्प।
असदुद्दीन ओवैसी ने विरोधियों की ओर से उन्हें भाजपा का एजेंट कहने पर जवाब देते हुए कहा कि हम चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा का एजेंट कहा जाता है।हमारी पार्टी तो राजस्थान से पहली बार चुनाव लड़ रही है।इससे पहले भाजपा की सरकार कैसे बनी? भड़काऊ भाषण देने के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे ही सबसे ज्यादा भाजपा का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा से ही सच्चाई को बयां करने से बचती रही है। हम तो हमेशा ही सच्चाई बयां करते आ रहे हैं।ओवैसी ने कहा कि CAA का सबसे ज्यादा विरोध उन्होंने ही किया है. संसद में इस कानून को फाड़ कर उन्होंने ही फेंका।तीन तलाक कानून बनाया गया तो सबसे ज्यादा विरोध उन्होंने ही किया। इल्जाम लगाने वाले खुद के अंदर झांक कर देखें। महिला आरक्षण बिल पर ओवौसी ने कहा कि महिला विरोधी कैसे हो सकता हूं, जब मेरी मां के पैरों तले जन्नत है।संसद में मुस्लिम महिलाओं का आना बेहद जरूरी है। ओवैसी बोले- हमारी रिपोर्ट बताएगी राजस्थान में मुसलमानों को किसने बर्बाद किया ?
ओवैसी ने कांग्रेस को न्यौता देते हुए कहा कि चुनाव पूरे होने के बाद हैदराबाद आएं, हम आपको बताएंगे कि काम किस तरह से होते हैं।सियासी ताकत का इस्तमाल करना सीखिए. मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा, लेकिन हमारे पढ़ाए बच्चे हमारा नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि सभी लोगों के किए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं. समाज को शिक्षा की अहमियत समझने की दरकार है।
जनसभा को प्रदेश अध्यक्ष जमील ख़ान ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।