बजाजनगर जयपुर राजस्थान की रेवड़ी में पड़ी करोड़ों की एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की पर्चियाँ बयाँ कर रही वोटों की जगह नोटों की राजनीति
चुनावी घोषणा यानी आचार संहिता के सख़्त समय में
धन का आवागमन खेल
क्या बैंकर्स को नहीं हैं कोई निर्देश आरबीआई या निर्वाचन आयोग से ?
मीडिया को एयू बैंक राजस्थान ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी या सफाई ?
एयू बैंक ने अंकित किया है कि जाँच एजेंसियों ने और पुलिस ने नहीं की है एयू बैंक से अब तक कोई जाँच पड़ताल या पूछताछ!
आख़िर क्यों जाँच एजेंसियों ने एयू बैंक से नहीं किया है संपर्क या क्यों नहीं की अब तक पूछताछ?
रातोंरात करोड़ों के धन का इधर से उधर होना बताता है वोटों की जगह नोटों की राजनीति का करता है पर्दाफ़ाश!
पैसों के दम पर टिकिट दिए जाते हैं या जुगाड़ बैठाते हैं टिकट के दावेदार?
एयू स्माल फाइनेन्स बैंक की मिली बोरीबन्द हज़ारों पर्चियाँ खड़े करती है कई प्रश्न!
क्या एयू स्माल फाइनेन्स बैंक की है कोई संलिप्तता चुनावी चकल्लस में?
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
बजाज नगर एजी कॉलोनी के पास कचरे के करोड़ों रुपये के एयू बैंक की प्रिंट्स पर्चियाँ और नोटों पर लगने वाले रेपर मिले।
इस संदर्भ में एयू स्माल फाईनेंस बैंक के अधिकारियों से बात करने पर उनका कहना है कि अभी तक किसी भी जाँच एजेंसी ने हमसे कोई बात नहीं की है और न ही कोई जाँच अब तक बैंक की गयी है ?
ऊक्त बात को एयू स्माल फाइनेंस बैंक इतनी दृढ़ता से कह रहा है।साथ ही अधिकारी का कहना है कि कई बैंक्स के साथ पैसों का लेन देन होता है तो उसी क्रम में यूनियन बैंक के साथ पैसों का ट्रांसफर हुआ होगा तो यूनियन बैंक ने ही एयू स्माल फाइनेंस बैंक की पर्चियाँ कचरे में डाली होगी हमारे कर्मचारियों ने नहीं डाली।
एयू बैंक के अफ़सर्स से किये गए इन सवालों का जवाब आख़िरकार नहीं मिला-
◆अगर ये एयू बैंक की पर्चियाँ हैं तो एयू ने इतने ढेर सारे
धन किसको भुगतान किया है?
◆जहाँ बजाजनगर में पर्चियाँ मिलीं वहाँ आसपास एयू
बैंक की ब्रांच होना ज़रूरी नहीं। लाखों रुपया रातोंरात
कहीं से भी आ सकता है अतः एयू बैंक यह बताए कि
इतना नकद रुपया कहाँ से आया और कहाँ गया?
◆एयू बैंक के कर्मचारियों ने यह पर्चियाँ नहीं डंप कीं
लेकिन पर्चियाँ तो एयू बैंक की ही है इस बारे में क्या
कहेंगे आप?
◆चुनावी दौर में आचार संहिता को लेकर RBI की
गाइडलाइंस क्या हैं बैंकर्स के लिए?