शंकर मिष्ठान भण्डार 211, रामगली न.02 ने न्यायालय आदेश की लगातार उड़ाई धज्जियाँ
स्थानीय पूर्व विधायक कालीचरण सर्राफ का मज़बूत हाथ रहा है अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों में
बिना परमिशन के बिल्डिंग बॉयलाज के नियमों को दरकिनार करते हुए न्यायालय स्थगन को दरकिनार कर किया अवैध निर्माण कार्य किया गया पूरा
मालवीयनगर जोन की मिलीभगत और साँठगाँठ के बिना क्या ये सम्भव है?
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर
प्लॉट नम्बर 211,राम गली नम्बर 2 के कॉर्नर पर जहाँ एक तरफ आवासीय मकान में भट्टियाँ धधक रही है वहीं दूसरी तरफ़ कोर्ट के स्टे के बावजूद भी कॉमर्शियल निर्माण बिना परमिशन के जारी है जो कि कोर्ट के आदेश की अवमानना है या यूँ कहा जाए की यह एक अपराध है जिसे शंकर मिष्ठान भण्डार का मालिक विजय जुनेजा लगातार कर रहा है ।
नगर निगम ग्रेटर मालवीय नगर जोन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी अनुसनी कर दबंगता से निर्माण कार्य जारी रख विजय जुनेजा ने केवल निगम के आदेश की अवहेलना ही नहीं की बल्कि कानून की धज्जियाँ उड़ाने का संगीन अपराध भी किया है जिस पर मालवीयनगर जोन व न्यायालय द्वारा कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए थी लेकिन मालवीय नगर विधानसभा के पूर्व विधायक कालीचरण सर्राफ़ का आशीर्वाद प्राप्त विजय जुनेजा गुंडागर्दी पर उतर आया और कोई परवाह शासन-प्रशासन की नहीं की।
क्या मालवीयनगर विधानसभा के पूर्व विधायक कालीचरण सर्राफ़ माफ़िया पैदा करने वाले नेता रहे हैं कि गुरुगोविंद सिंह पार्क, पँचवटी सर्कल,सरकारी स्कूल की ज़मीन सब पर कब्ज़ा करवाते रहे हैं और अब अवैध निर्माणकर्ताओं के मसीहा भी बन बैठे थे?