सरकारी अधिकारी की मनमानी सीनियर सिटीजन पर भारी
सीनियर सिटीजन सोमानी दम्पत्ति की अनुपस्थिति में उनके मकान 34/25 में अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण
सोमानी के घर के दो कमरे डेमेज और सीलन युक्त हो गए इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब
सीनियर सिटीजन सोमानी के मेनगेट पर लगी लैम्प पोस्ट लाइट तोड़कर फैंक दीं
परितोष गुप्ता का दुःसाहस यही नहीं रुका सोमानी की छत पर कारीगरों को खड़ा कर अवैध निर्माण
अब तक निगम ने नहीं की है कोई कार्यवाही आखिर क्यों? अब मामला न्यायालय में सुनवाई हेतु लंबित का बना बहाना
शालिनी श्रीवास्तव / हिलव्यू समाचार जयपुर।
मानसरोवर शिप्रापथ भूखण्ड संख्या 34/26 के मालिक एवं सरकारी सेवा में सेवारत पारितोष गुप्ता ने ज़ीरो सेट बैक का उल्लंघन करते हुए सीनियर सिटीजन सोमानी दम्पत्ति की अनुपस्थिति में उनके मकान 34/25 में अपने मकान का निर्माण करते हुए अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण कर लिया। सीनियर सिटीजन सोमानी के मेनगेट पर लगी लैम्प पोस्ट लाइट तोड़कर फैंक दीं और परितोष गुप्ता का दुःसाहस यही नहीं रुका बल्कि सोमानी की छत पर कारीगरों को खड़ा करके स्वयं के घर का अवैध निर्माण करवाया और अतिक्रमण किया। सोमानी के घर के दो कमरे डेमेज और सीलन युक्त हो गए इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब हो गया।
पारितोष गुप्ता के वहशीपन की सीमा इस हद तक बढ़ी की वो अपने पूरे परिवार को लेकर सोमानी सीनियर सिटीजन के साथ गाली-गलौच और मारा पीटी पर उतर आया है।पारितोष गुप्ता ने अपने न्यायिक और प्रशासनिक सम्बंधों का प्रयोग करते हुए नगर निगम ग्रेटर एवं मानसरोवर निगम जोन में ऐसा माहौल खड़ा कर दिया कि आज तक पीड़ित पक्ष सिनियर सिटीजन सोमानी दम्पत्ति की पीड़ा बरक़रार है।
इस संबंध में पीड़ित सुशील सोमानी,अवैध निर्माणकर्ता पारितोष गुप्ता व मानसरोवर जोन उपायुक्त मुकेश कुमार एवं स्थानीय लोगों से सीधी बातचीत-
- सुशील सोमानी मालिक 34/25 मानसरोवर, जयपुर
मुझे न्याय चाहिए। समझौते का प्रश्न ही नहीं उठता। हम दोनों पति-पत्नी सीनियर सिटीजन हैं और पारितोष गुप्ता व उसका परिवार मेरे घर में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर मुझे ही डरा धमका रहा है। अभी तक निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की है मैंने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है। यह अतिक्रमण और अवैध निर्माण पारितोष गुप्ता को हटाना ही होगा।
पारितोष गुप्ता ,पीएचईडी अधिकारी ,मालिक 34/26 मानसरोवर,जयपुर
यह मसला न्यायालय में चल रहा है मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूँगा! - स्थानीय कॉलोनी निवासी व पड़ौसी ,मानसरोवर,जयपुर
यह अवैध नव निर्माण है जो सुशील सोमानी की अनुपस्थिति में लगभग 8-9 माह पूर्व ही शुरू हुआ है। जिस तरह से यह निर्माण ज़ीरो सेटबैक से भी आगे जाकर हुआ है उससे पड़ौसी के घर में अतिक्रमण साफ नज़र आ रहा है इस पर अवश्य कार्यवाही होनी चाहिए - मुकेश कुमार ,उपायुक्त मानसरोवर जोन ,नगर निगम ग्रेटर,जयपुर
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इस पर पहले भी जाँच करवाई गई है और विधि सम्मत कार्यवाही अवश्य होगी। मामला न्यायालय में भी चला गया है अतः न्यायिक आदेश अनुसार और मौक़ा मुआयना कर अवश्य कार्यवाही करेंगे। ***