अशोक गहलोत की वृद्ध जनों की सुरक्षा नीति पर भारी सरकारी अधिकारी की गुंडागर्दी
पीएचईडी में सेवारत पारितोष गुप्ता द्वारा शिप्रापथ मानसरोवर 34/26 में अनोखा अवैध निर्माण
सीनियर सिटीजन को भ्रष्टाचार के चलते सता रहा मानसरोवर जोन नगर निगम ग्रेटर
34/26 शिप्रा पथ मानसरोवर के सिरफ़िरे मालिक पीएचईडी में सेवारत परितोष गुप्ता ने ज़ीरो सेटबैक से पड़ौसी सोमानी के घर की सीमा में घुसकर कर किया कब्ज़ा और अवैध निर्माण
परितोष गुप्ता पीएचईडी विभाग राज.सरकार में सेवारत होने के साथ-साथ न्यायिक,शासनिक एवं प्रशासनिक दबदबे की धमकी देकर डरा रहे सिनियर सिटीजन सोमानी दंपत्ति को?
अशोक गहलोत की वृद्ध जनों की सुरक्षा नीति पर भारी सरकारी अधिकारी की गुंडागर्दी…
कार्यालय संवाददाता / जयपुर हिलव्यू समाचार।
सेटबैक के मामले में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हुए बिल्डर्स के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि निगम में सांठगांठ, मिलीभगत,भाई भतीजावाद के चलते पड़ौसी के मकान की सीमा में घुसकर ही नहीं बल्कि उसकी छत पर चढ़कर अवैध निर्माण करने को आमादा होने लगे हैं। ये दुःसाहसी बिल्डर्स बिना निर्माण स्वीकृति,ज़ीरो सेटबैक अवैध निर्माण कर आम आदमी के हितों का हनन कर रहे हैं।
गुंडागर्दी और मनमानी करते ऐसे लोग अपने रसूख के चलते अपने न्यायिक,शासनिक और प्रशासनिक सम्बंधों का डर बैठाकर आम आदमी के हितों को कच्चा चबा जाते हैं
मानसरोवर शिप्रापथ भूखण्ड संख्या 34/26 के मालिक एवं सरकारी सेवा में सेवारत पारितोष गुप्ता ने ज़ीरो सेट बैक का उल्लंघन करते हुए सीनियर सिटीजन सोमानी दम्पत्ति की अनुपस्थिति में उनके मकान 34/25 में अपने मकान का निर्माण करते हुए अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण कर लिया। सीनियर सिटीजन सोमानी के मेनगेट पर लगी लैम्प पोस्ट लाइट तोड़कर फैंक दीं और परितोष गुप्ता का दुःसाहस यही नहीं रुका बल्कि सोमानी की छत पर कारीगरों को खड़ा करके स्वयं के घर का अवैध निर्माण करवाया और अतिक्रमण किया। सोमानी के घर के दो कमरे डेमेज और सीलन युक्त हो गए इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब हो गया।
पारितोष गुप्ता के वहशीपन की सीमा इस हद तक बढ़ी की वो अपने पूरे परिवार को लेकर सोमानी सीनियर सिटीजन के साथ गाली-गलौच और मारा पीटी पर उतर आया है। पारितोष गुप्ता ने अपने न्यायिक और प्रशासनिक सम्बंधों का प्रयोग करते हुए नगर निगम ग्रेटर एवं मानसरोवर निगम जोन में ऐसा माहौल खड़ा कर दिया कि आज तक पीड़ित पक्ष सिनियर सिटीजन सोमानी दम्पत्ति की पीड़ा बरक़रार है और पीड़ित पक्ष को ऊँचे न्यायिक सम्बंधों,प्रशासनिक व शासनिक सम्बंधों का हवाला देकर धमकियाँ दिलवाई जा रही है।
पीड़ित सोमानी दम्पत्ति ने मानसिक और आर्थिक हानि के चलते 9 मार्च 2023 को प्रथम शिक़ायत नगर निगम मानसरोवर जोन में की थी क्योंकि अवैध निर्माण शुरू होने के दौरान वे शहर में ही नहीं बल्कि देश में भी नहीं थे वापस लौटने पर उन्होंने सारे हालात देखे उसके बाद लगातार मानसरोवर जोन ग्रेटर निगम के चक्कर काट रहे हैं। कई बार निगम में मौखिक व लिखित शिक़ायत दर्ज की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है आज तक।
आख़िर आम जनता के दुःखों और पीड़ा को कहाँ राहत मिलेगी जब शासन और प्रशासन पूरा का पूरा भ्रष्टाचार के दलदल में दबा होगा और रसूख वाले लोग गुंडागर्दी कर अपने न्यायिक, शासनिक और प्रशासनिक सम्बंधों का नाज़ायज़ फ़ायदा उठाएंगे?
हिलव्यू समाचार टीम जल्द ही उपायुक्त मुकेश कुमार,स्थानीय विधायक,पार्षद, आयुक्त व मेयर नगर निगम ग्रेटर एवं स्वयं पारितोष गुप्ता से भी इस सम्बंध में संपर्क कर टिप्पणी लेगा कि आख़िर क्या वजह है कि सीनियर सिटीजन दम्पत्ति को इस तरह परेशान किया जा रहा है और उसे अभी तक राहत क्यों नहीं मिल पाई है।