एयू इग्नाइट ने मनाई अपनी स्थापना और उपलब्धियों की 5वीं वर्षगांठ
Au ने राजस्थान में 2 कक्षाओं से लेकर 16 एकेडमीयों की तय की यात्रा
80 फीसदी रिकॉर्ड प्लेसमेंट सहयोग के साथ
13600 से अधिक उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण रही बड़ी उपलब्धि
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने 19 सितंबर को एयू इग्नाइट (AUIgnite) की पांचवीं वर्षगांठ मनाई, जो एयू एसएफबी की सीएसआर पहल एयू फाउंडेशन के तहत उनकी अपनी स्किल्स ट्रेनिंग (कौशल प्रशिक्षण) एकेडमी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णकांत पाठक थे ।
डॉ कृष्णकांत पाठक राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैंडॉ पाठक राजस्थान सरकार के वित्त राजस्व विभाग के सचिव पद पर सेवाएं दे रहे हैं ।
एयू स्किल्स एकेडमी की स्थापना 2018 में जयपुर में आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने के इरादे से की गई थी। इसका उद्देश्य देश के वंचित युवाओं को उपयोगी कौशल के साथ सशक्त बनाना है, जो आगे उनके आर्थिक विकास में काम आ सकेसाथ ही दूसरे वर्ग की तुलना में किसी भी तरह के कौशल में जो भी अंतर है, उसकी भरपाई भी हो सके। एक पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू की गई एयू स्किल्स एकेडमी ने बैंकिंग, बी.एफ.एस.आई(बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंसपर ध्यान केंद्रित करने के साथ अपनी यात्रा शुरू की और शीघ्र ही अधिक विषयों जैसे सेल्स और मार्केटिंग, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी (आतिथ्य), ऑफिस कार्यालय सहायता), स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (ITES) की शुरुआत करके इसका विस्तार किया। 2021 तक एयू स्किल्स एकेडमी उत्कृष्टता कार्यक्रम का केंद्र बन गई और इसे एयू इग्नाइटअनलॉकिंग यू के रूप में शुरू किया गया। एयू इग्नाइट के तहत छात्रों को संचार, वित्त, व्यक्तित्व विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) और कोर रोजगार कौशल जैसे खास लाइफ स्किल में प्रशिक्षित किया जाता है| यह उन्हे एक ऑर्गेनाइज्ड वर्क एनवायरमेंट को स्वीकार कर उसी अनुसार काम करने में मदद करता है।
एयू इग्नाइट को हब एंड स्पोक मॉडल के जरिए लागू किया गया, जहां हब में अपस्किलिंग और रीस्किलिंग पाठ्यक्रम शामिल हैं और स्पोक एकेडमी शुरुआती स्तर के कौशल को पूरा करती हैं। हब सेंटर फुल स्टैक डेवलपमेंट, डाटा साइंस और सेल्स फोर्स (आईटी/सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस)) पाठ्यक्रम को पूरा करता है, जबकि स्पोक सेंटर बी.एफ.एस.आई.(बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस), हेल्थ केयर , और हॉस्पिटैलिटी और आईटी/आईटीईएस में पाठ्यक्रमों को पूरा करता है। एयू इग्नाइट ने राजस्थान के 12 जिलों में 16 एकेडमी स्थापित की हैं, जिनमें से 15 स्पोक एकेडमी हैं और 1 भविष्य के कौशल पाठ्यक्रमों (स्किलिंग कोर्स) के लिए हब सेंटर हैपाँच साल में एयू इगनाइट ने जयपुर में पाँच अकादमी के अलावा अलवर, भरतपुर, चिड़ावा,जैतारण, नागौर, गोवर्धन, सीकर, कोटा, बीकानेर, भीलवाडा जोधपुर में भी स्किल एकेडमीयों की शुरुआत की हैI