पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
सरकार को हर दिन करीब 44 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान
प्रदेश में वेट कम करने के मामले को लेकर शुक्रवार को भी पेट्रोल पंप बंद है। इससे आम उपभोक्ताओं को आने जाने में परेशानी हो रही है। सरकार की ओर से वार्ता जरूर की गई लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकले। इसके बाद डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र भाटी ने बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।
गृह विभाग ने आदेश जारी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में कंपनी के पंपों पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जारी रहेगी। राजस्थान के पेट्रोल डीजल पंप मालिक पंजाब जितना वेट करने की मांग कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति में पंजाब और राजस्थान में पेट्रोल के दाम में ₹11. 52 का अंतर है और इसके अलावा डीजल में ₹ 6.43 का अंतर है ।
उल्लेखनीय है कि डीलर एसोसिएशन ने सरकार को चैताने के लिए 2 दिन तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सांकेतिक हड़ताल भी की थी। लेकिन सीएम गहलोत ने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र इस पर निर्णय ले।
एसोसिएशन अध्यक्ष भाटी ने बताया कि शुक्रवार से प्रदेश के लगभग 6712 पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसकी वजह से राज्य में रोजाना लगभग 15231 किलो लीटर डीजल और 68859 किलो लीटर पेट्रोल की कुल बिक्री प्रभावित होगी। इससे सरकार को हर दिन करीब 44 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।