नगर निगम ग्रेटर अग्निशमनअधिकारी,उपायुक्त स्वास्थ्य और सीएमएचओ कार्यालय ध्यान दें
मालवीयनगर जोन सहित मुख्यालय ग्रेटर नगर निगम की लापरवाही ले लेगी लाखों की जान।
आवासीय भूखण्डों पर चल रहे मिष्ठान भंडार व ढाबे और इसी के साथ क़ानून के स्थगन आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहा भवन संख्या 211 का मालिक विजय जुनेजा
कार्यालय संवाददाता /जयपुर हिलव्यू समाचार।
नगर निगम ग्रेटर मालवीयनगर जोन क्षेत्र में प्लॉट 211 रामगली न.02,सूरज मैदान रोड़ राजापार्क में आवासीय भवन में भट्टियों की आग भयानक ख़तरे को आमंत्रित कर रही है। शंकर मिष्ठान भंडार की भट्टियों की आग किसी भी दिन बड़े हादसे को अंज़ाम दे सकती है लेकिन ग्रेटर नगर निगम के उपायुक्त (स्वास्थ्य),अग्निशमन अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। इस शंकर मिष्ठान भंडार के पास न फ़ूड लाईसेंस है न ही आरएमए लाइसेंस और न ही फायर एनओसी जैसे इसका जान-माल की सुरक्षा से कोई लेना देना न हो!
मालवीयनगर जोन नगर निगम ने इस अवैध निर्माण पर अभी तक न कोई कार्यवाही की है और न ही कोई नोटिस थमाया है,क्यों? क्या वजह है कि अवैध रूप से निर्माण और अवैध रूप से आवासीय में कमर्शियल वह भी भट्टी का अवैध काम करने वाले शंकर मिष्ठान भंडार के मालिक विजय जुनेजा के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
इसी प्लॉट 211 में छत पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नीचे तीन दुकानदार मनीष सिंधीट्रेवल एजेंसी मालिक,हनुमान सहाय सलून संचालक, ओमप्रकाश चित्कारिया स्कूटर रिपेयर मास्टर लगातार इसका विरोध करते हुए न्यायालय की शरण में पहुँचे सेशन कोर्ट से स्टे आया लेकिन उसके बावजूद लगातार काम तेज़ी गति से चल रहा है।आख़िर मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा।
अवैध मिष्ठान भंडार और अवैध निर्माण के दोषी विजय जुनेजा आचार संहिता को अपना दूसरा हथियार मान रहे हैं कि अगर अभी कार्यावाही हो गयी तो आचार संहिता के वक़्त काम पूरा करेंगे लेकिन उनको ज्ञात होना चाहिए कि आचार संहिता में जनप्रतिनिधि पाबंद होते हैं न कि प्राशासनिक और न्यायिक कार्यवाहियाँ रुक जाती हैं।
आख़िर नगर निगम ग्रेटर व सीएमएचओ आरएमए लाइसेंस,फायर सेफ़्टी और फ़ूड लाइसेंस न होने पर इन अवैध कार्यों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं और इसी के साथ मालवीय नगर जोन निगम निगम ग्रेटर इसके अवैध निर्माणों को सीज क्यों नहीं कर रहा?
सरकार व शासन में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीगत और सांठगांठ के बिना कुछ भी संभव नहीं है | भवनों में भट्टियाँ भभकना,अवैध निर्माण और अतिक्रमण सभी में शासन-प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार पूरी तरह प्रमाणित होता है। स्टे के बावजूद मालवीयनगर जोन की ओर से कार्यवाही नहीं हो रही। इतने लंबे समय से हो रही यह अवैध कामर्शियल गतिविधियाँ क्या किसी बड़े भावी ख़तरे का कारण नहीं बनेंगी?