BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

पहल इंडिया की निःशुल्क कोचिंग की आड़ में करोड़ो की ज़मीन पर कब्जे का प्लान ??

205

पंचवटी सर्कल राजापार्क के सरकारी स्कूल में 60-70 हरे भरे पेड़ काटने के मामले को लेकर
एक पहल इंडिया नि: शुल्क कोचिंग की टीम आयी सन्देह के घेरे में

जागरूक जनता के कारण करोड़ों की ज़मीन पर कब्ज़ा करने का प्लान हुआ फेल

बिना नंबर की गाड़ी और 60-70 हरे-भरे पेड़ों को काटकर कौनसी शिक्षा की पहल करने जा रहा था एक पहल इंडिया?

विद्यालय की प्रिंसिपल निर्मला शर्मा थी अवकाश पर और विद्यालय प्रबन्धन को नहीं थी जानकारी , डीओ के लेटर पर विद्यालय इंचार्ज ने केवल बैठने और पानी की सुविधा दी थी अनुमति

शालिनी श्रीवास्तव/कुलदीप गुप्ता /जयपुर हिलव्यू समाचार।

पंचवटी सर्कल राजापार्क में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,आदर्श नगर के लगभग 60-70 हरे-भरे पेड़ काटकर करोड़ों-अरबों की ज़मीन को कब्ज़ाने का प्रयास किया जा रहा है।आसपास कॉलोनी के कुछ जागरूक लोगों ने अपनी-अपनी मोहल्ला कमेटियों में सूचना वायरल की और लगभग 7 दिन से हो रही अवैध गतिविधि को एक साथ शनिवार 26 अगस्त को जाकर घेर लिया। इसके बाद भी इन संदिग्ध गतिविधियों को विराम नहीं दिया गया तो रविवार को 100-150 लोगों ने घेराव किया तो मामला जवाहर नगर थाना में पहुँच गया और कॉलोनीवासियों ने थाने में परिवाद दे दिया।

आसपास की कॉलोनी के लोगों ने बताया कि “एक पहल इंडिया” के नाम की टी शर्ट पहनकर ख़ुद को शिक्षक बताने वाले अज्ञात व्यक्ति के साथ कुछ छात्र-छात्रा व हिज़ाब वाली लड़कियाँ यहाँ रोज़ आ जा रही हैं और ये लोग “एक पहल इंडिया” के अभियान के तहत यहाँ निःशुल्क कोचिंग चलाने का हवाला देकर मैदान में सफाई कर रहे हैं लेकिन इसी की आड़ में लगभग 60 से 70 हरे-भरे पेड़ तक काट दिए गए हैं और पूछने पर पेड़ काटने की बात पर कोई जवाब इस टीम द्वारा नहीं दिया गया है सिर्फ़ बताया कि पहल इंडिया की निःशुल्क कोचिंग चलेगी यहाँ।

कॉलोनीवासियों ने इसी दौरान वीडियो बनाये और प्रत्यक्षदर्शियों से ज्ञात हुआ कि वह अज्ञात व संदिग्ध व्यक्ति बता रहा है कि पहल इण्डिया की टीम को सरकार की तरफ़ से यह ज़मीन अनुदान की गई है कोचिंग के लिए जबकि यह ज़मीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचवटी सर्कल, आदर्शनगर राजापार्क की संपत्ति है। इधर पहल इंडिया के प्रबंधक देव अमित ने बताया कि भीड़ ने बेवजह हमसे अभद्रता की और भीड़ में मौजूद स्थानीय पार्षदों व भीड़ का कहना है कि यहाँ मंदिर बनेगा।

अब देखना ये है कि सरकार के शिक्षा विभाग की करोड़ों-अरबों की ज़मीन पर ये क्या तांडव हो रहा है यह शिक्षा विभाग को देखने की बेहद आवश्यकता है।

कुछ यक्ष प्रश्न–

◆विद्यालय साफ-सफाई के बारे में प्रिंसिपल को किसी भी तरह की सूचना क्यों नहीं दी गयी पहल इंडिया द्वारा।
◆पहल इंडिया को विद्यालय हरे-भरे पेड़ काटने की क्या आवश्यकता थी?
◆पहल इंडिया द्वारा मैदान में पोल गाड़ने का क्या अर्थ था?
◆कोचिंग प्रबंधक के पास कोई सरकारी ऑथिरिटी लेटर क्यों नहीं था?
◆पहल इंडिया कोचिंग का वाहन संदिग्ध क्यों था?
◆कोचिंग के वाहन पर पीछे नंबर प्लेट क्यों नहीं थी?
◆कोचिंग की लड़कियों ने कॉलोनीवासियों के साथ बदतमीजी क्यों की?
◆स्थानीय पार्षदों ने शिक्षा विभाग की ज़मीन पर मंदिर बनने वाली बात क्यों कही?
◆शिक्षा विभाग करोड़ों की ज़मीन के प्रति सतर्क क्यों नहीं जबकि भूमाफ़ियायों का आतंक है राजापार्क में।

मामला जितना हल्का नज़र आ रहा है उतना नहीं है ऐसे में शिक्षा विभाग व प्रशासन को सतर्क होकर इस ज़मीन को सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ
1. मैं लंबे समय से अवकाश पर थी। हालांकि डीओ कार्यालय से हमें निःशुल्क कोचिंग के लिए जगह व जल सुविधा देने का ऑर्डर लिखित में आया हुआ है(लेटर दिखाते हुए) अगर यहाँ पेड़ काटे गए हैं तो यह निंदनीय है मैं इसे उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर यथासम्भव कार्यवाही करूँगी।
निर्मला शर्मा , प्रिंसिपल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर राजापार्क

2. हमें डीओ साहब की तरफ से यहाँ निःशुल्क कोचिंग के लिए सुविधा दी गयी है। हम केवल आसपास के पेड़ हटाकर बैठने के लिए जगह बना रहे थे। आवश्यकता होगी तो टेंट या कमरे भी बनाये जा सकते हैं। कॉलोनीवासियों ने इसे स्थानीय विधायक रफ़ीक़ ख़ान की प्लानिंग बताकर हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि यहाँ मंदिर बनेगा।
देव अमित , प्रबंधक
एक पहल इंडिया

3. यह मुद्दा केवल हरे-भरे पेड़ काटने का है जो कि ग़लत हुआ है शिक्षा के लिए हरे-भरे पेड़ काटने का क्या मतलब? थाने में हमारा परिवाद इसी मुद्दे को लेकर है!
स्वाति परनामी , पार्षद वार्ड 149
आदर्शनगर राजापार्क




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »