मालवीयनगर जोन कार्यवाही नहीं करके कर रहा कोर्ट की अवमानना
सेशन कोर्ट के आदेश की अवमानना कर अंदर ही अंदर कर रहा अवैध निर्माण
D-35 रामगली न.02 का अवैध निर्माण मालवीयनगर जोन ग्रेटर ने किया था सीज
मगर उसी के सामने के प्लॉट न.211 शंकर मिष्ठान भंडार विजय जुनेजा की ऊपरी मंजिल के कमर्शियल अवैध निर्माण को किया नज़रंदाज़!!
क्यों ? जवाब दे मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर
जबकि प्लॉट 211 में सेशन कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं नीचे के तीन दुकानदार
मनीष सिंधी ट्रेवल एजेंसी मालिक, हनुमान सहाय सलून संचालक,ओमप्रकाश चित्कारिया स्कूटर रिपेयर मास्टर लेकिन क़ानून की नहीं है परवाह विजय जुनेजा को
शालिनी श्रीवास्तव / जयपुर हिलव्यू समाचार।
नगर निगम मालवीयनगर जोन ग्रेटर ने प्लॉट 211 रामगली न.02,सूरज मैदान राजापार्क के ही सामने ही कुछ माह पूर्व D-35 में सीजर की कार्यवाही की गयी। फिर आख़िर क्यों छोड़ दिया प्लॉट 211 के दूसरी मंज़िल के अवैध निर्माण को?
इसी अवैध निर्माण के नीचे तीन दुकानदार , मनीष सिंधी ट्रेवल एजेंसी मालिक, हनुमान सहाय सलून संचालक,ओमप्रकाश चित्कारिया स्कूटर रिपेयर मास्टर लगातार इसका विरोध करते हुए न्यायालय की शरण में पहुँच गए। सेशन कोर्ट से स्टे भी ले आये हैं लेकिन उसके बावजूद लगातार काम तेज़ी गति से है।।
आख़िर मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा। विजय जुनेजा आचार संहिता को अपना दूसरा हथियार मान रहे हैं कि अगर अभी कार्यावाही हो गयी तो आचार संहिता के वक़्त काम पूरा करेंगे लेकिन उनको ज्ञात होना चाहिए कि आचार संहिता में जनप्रतिनिधि पाबंद होते हैं न कि प्राशासनिक और न्यायिक कार्यवाहियां रुक जाती हैं।
आख़िर क्यों कार्यवाही नहीं कर रहा अब भी निगम? सरकार के प्रतिनिधियों की मिलीभगत और सांठगांठ है इन अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों में तब ही अब तक स्टे के बावजूद कार्यवाही नहीं हो पाई है।